केएल राहुल के चार साथियों ने उठाया बड़ा कदम, छोड़ा टीम का साथ, भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाला भी शामिल

आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान घरेलू टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. सीजन शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लगातार टीमें बदलने का सिलसिला जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान घरेलू टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. सीजन शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लगातार टीमें बदलने का सिलसिला जारी है. खबर है कि कर्नाटक के चार बड़े खिलाड़ियों ने पाला बदलने का फैसला किया है. टीम के करुण नैयर, केवी सिद्धार्थ, श्रेयस गोपाल और रोहन कदम दूसरे राज्यों की तरफ जा रहे हैं. लेग स्पिनर गोपाल केरल की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. बल्लेबाज केवी सिद्धार्थ और रोहन गोवा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नैयर विदर्भ में जाने को तैयार हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह खबर दी है.

 

एकदम से चार खिलाड़ियों के जाने से किसी भी टीम पर बड़ा असर पड़ता है लेकिन कर्नाटक को पिछले कुछ समय में लगातार कई प्रतिभाएं मिली हैं. इससे टीम के पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं. केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मनीष पांडे, रविकुमार समर्थ, अभिनव मनोहर जैसे बल्लेबाज अभी भी इस टीम के साथ हैं. साथ ही निकिन जोस जैसा उभरता हुआ बल्लेबाज भी जलवे बिखेर रहा है.

 

10 साल तक कर्नाटक के लिए खेले गोपाल


29 साल के श्रेयस गोपाल 10 साल तक कर्नाटक टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान 76 फर्स्ट क्लास, 57 लिस्ट ए और 87 टी20 मुकाबले खेले. हालांकि पिछले कुछ सालों में वे लगातार टीम के लिए नहीं खेल पा रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोपाल ने केरल शिफ्ट करने की पुष्टि नहीं की है लेकिन बताया कि उन्हें कर्नाटक स्टेट एसोसिएशन से एनओसी मिल गई है. उन्होंने कहा कि वे कर्नाटक की ओर से लगभग सभी तरह का क्रिकेट खेले हैं लेकिन अभी आगे बढ़ने का सही वक्त है.

30 साल के सिद्धार्थ ने 2018-19 के सीजन में कर्नाटक की तरफ से डेब्यू किया था. वह टॉप ऑर्डर में खेलते हैं. 2021-22 के सीजन में वह टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन अगले सीजन में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे थे. हाल ही में वह दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. ऐसे में उन्होंने कर्नाटक से बाहर मौके तलाशने का फैसला किया.

 

नैयर-रोहन को नहीं मिल पार रहे थे मौके


करुण नैयर पिछले कुछ सालों में कर्नाटक के बड़े बल्लेबाजों में एक रहे हैं. वे उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने लगातार दो सीजन में रणजी ट्रॉफी जीती थी. पिछले कुछ सीजन से उनका बल्ला खामोश रहा इसकी वजह से वह टीम से दूर होते गए. पिछले सीजन में तो वह संभावितों से भी बाहर हो गए थे. अभी वह इंग्लैंड में माइनर लीग में खेल रहे हैं. वहां से आने के बाद वह विदर्भ से जुड़ने की औपचारिकताएं पूरी करेंगे. 29 साल के रोहन ने भी कम मौकों के चलते दूसरी टीम में जाने का फैसला किया. पिछले साल महाराजा ट्रॉफी टी20 में अच्छा खेल दिखाने के बावजूद वह संभावितों का हिस्सा नहीं बन पाए. ऐसे में गोवा उन्हें बेहतर विकल्प लगा.

 

इनके अलावा हाल ही में राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने गुजरात, अशोक मेनारिया ने हरियाणा जाने का फैसला किया है. हनुमा विहारी भी आंध्र से मध्य प्रदेश जाने वाले थे. लेकिन खबर है कि उन्होंने आंध्र के साथ ही बने रहने का फैसला किया है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI, Virat Kohli : 20 गेंदों तक एक रन को तड़पते रहे किंग कोहली, फिर वेस्टइंडीज के चक्रव्यूह को तोड़ रचा इतिहास
ENG vs AUS : इंग्लैंड ने 72 ओवर में ठोके 384 रन तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस पर भड़के इयान हीली, कहा - गर्व करने लायक दिन नहीं....
MLC : 6 छक्कों से आंद्रे रसेल ने ठोके 70 रन फिर भी नहीं जीती नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने वाशिंगटन को 6 विकेट से जिताया मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share