IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने लसित मलिंगा को बनाया तेज गेंदबाजी कोच, इस दिग्गज को 9 साल बाद हटाया

IPL 2024 से पहले लसित मलिंगा मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी कोच बन गए हैं. उन्होंने शेन बॉन्ड की जगह ली है जो 2015 से इस भूमिका में थे.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Lasith Malinga Mumbai Indians Fast Bowling Coach: लसित मलिंगा मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी कोच बन गए हैं. वे शेन बॉन्ड की जगह लेंगे. लसित मलिंगा आईपीएल 2024 से पहले मुंबई के साथ जुड़ जाएंगे. वे अभी तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) कोटिंग स्टाफ का हिस्सा थे. शेन बॉन्ड (Shane Bond) मुंबई इंडियंस तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नौ साल से जुड़े हुए थे. वे 2015 में इस टीम से जुड़े थे और रोहित शर्मा व महेला जयवर्दने के साथ उन्होंने टीम की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बॉन्ड अब किस भूमिका में नज़र आएंगे. न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेला है.

 

मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले. उन्होंने इस टीम की ओर से खेलते हुए 139 मैच में 195 विकेट लिए. इनमें से 170 विकेट आईपीएल में आए थे. वे 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे. 2011 में इसी टीम के साथ उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 का खिताब जीता था. 2021 में वे रिटायर हो गए थे. फिर 2022 में वे राजस्थान के तेज गेंदबाजी कोच बन गए. दो सीजन तक वे इस फ्रेंचाइज के साथ रहे. इनके रहते राजस्थान के तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. 

 

मलिंगा मुंबई के कोचिंग स्टाफ में दूसरी बार शामिल हुए हैं. 2018 में वे इस टीम के मेंटॉर थे. फिर 2019 में उन्होंने आईपीएल में वापसी की और जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर एक कामयाब जोड़ी बनाई. 2019 में उन्होंने आखिरी ओवर में नौ रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाया था. वे हाल ही मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी थे. एमआई न्यूयॉर्क का मालिकाना हक भी अंबानी परिवार के पास है. इस टीम ने खिताब जीता था.

 

बॉन्ड की छुट्टी क्यों हुई

 

बॉन्ड को हटाने की वजह सामने नहीं आई है लेकिन पिछले दो सीजन में मुंबई का प्रदर्शन एक वजह हो सकता है. टीम 2022 में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही थी और आईपीएल 2023 में चौथे पायदान के साथ उसका अभियान खत्म हुआ था. पिछले दोनों सीजन में टीम को तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर काफी निराशा हुई है. जोफ्रा आर्चर चोट के चलते 2022 में नहीं खेल पाए तो पिछले सीजन में भी कुछ ही मैच खेल सके. बुमराह इस बार नहीं खेले. इनके न होने से बाकी प्रभावित नहीं कर सके. देखना होगा कि बॉन्ड इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स टीम के मुख्य कोच के रूप में रहेंगे या नहीं. उनकी देखरेख में यह टीम टूर्नामेंट के पहले सीजन में प्लेऑफ तक गई थी.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 Mascot लॉन्च, यश धुल और शेफाली वर्मा की मौजूदगी में 12 साल बाद मेस्कॉट की वापसी, फैंस को देना होगा नाम

Jasprit Bumrah ने वापसी करते हुए कैसे पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट, रवि बिश्नोई ने खोला राज, कहा- चौका पड़ने के बाद...
India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share