गावस्‍कर पर गर्व: भारतीय दिग्‍गज को इंग्‍लैंड में मिला बड़ा सम्‍मान, इस स्‍टेडियम का अब बदल गया नाम

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को टीम इंडिया की पहचान कही जाती है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को टीम इंडिया की पहचान कही जाती है. दुनियाभर में इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए और कई तोड़े. गावस्कर को अब तक कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं. लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट ने गावस्कर को एक स्पेशल सम्मान देने का ऐलान किया है. इंग्लैंड के लेस्टरशर ग्राउंड का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखा जा रहा है. वो एसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है ,जिनके नाम पर किसी ग्राउंड पर रखा जा रहा है. ये मैदान 5 एकड़ का है. गावस्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि लेस्टरशर के ग्राउंड का नाम मेरे नाम से खुल रहा है. लेस्टरशर एक एसा शहर है जहां पर खेल का बहुत महत्व है और खेल के समर्थक भी,खासतौर से भारतीय क्रिकेट".


लेजेंड की विशाल पेंटिंग से सजी है दीवार 
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर इंग्लैंड जाकर अपमे नाम के इस ग्राउंड का उद्धाटन करेगें,जो कि भारत स्पोर्ट्स और और क्रिकेट क्लब से संबंधित है. इस ग्राउंड के एक दीवार पर गावस्कर की बड़ी सी पेंटिंग बनाई गई है, जिसमें वो हाथ में बल्ला पकड़े हुए है और शॉट मारते हुए नजर आ रहे है.


कीथ वाज ने की सुनील गावस्कर के नाम की पहल
इस ग्राउंड के नाम की पहल कीथ वाज ने की, जो सबसे लंबे समय 32 साल तक ब्रिटिश पार्लियामेंट के सदस्य रह चुके है. कीथ वाज ने कहा, हम इसको लेकर बहुत ही रोमांचित हैं हमें गावस्कर द लेजेंड के नाम पर ग्राउंड का नाम रखने के लिए हमें अनुमति दी. वो एक बेहद दिग्गज क्रिकेट प्लेयर है जो सालों से हम सबको अपने शानदार प्रर्दशन से खुश और गर्व कराते आए है. यहां पर जितने  भी भारतीय नागरिक हैं, उनके लिए सबसे खुशी का मौका है.

 

भारत स्पोट्स और क्रिकेट क्लब के रश पटेल ने कहा, हम यहां 68 सालों से हैं और हमें नहीं लगता कि गावस्कर से ज्यादा कोई बेहतरीन खिलाड़ी इसके लिए कई मिलता. ये हमारे भविष्य के क्रिकेटर्स के लिए बहुत खास है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share