क्रिकेट में अगर अलग अलग हेयरस्टाइल का चलन आया है तो इसके पीछे धोनी का सबसे बड़ा हाथ है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हर क्रिकेटर धोनी के हेयरस्टाइल का दीवाना रह चुका है. धोनी शुरुआत से ही अपनी कमाल की हेयरस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. रिटायर होने के बाद भी माही का लुक किसी युवा क्रिकेटर जैसा लगता है. पिछले कुछ समय से धोनी अलग अलग लुक में नजर आ रहे थे. कभी बड़े बाल तो कभी अलग तरह की दाढ़ी. लेकिन अब धोनी का एक ऐसा लुक सामने आया है जिसने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है और पुराने दिनों की याद दिला दी है. धोनी पहले जब लंबे बाल रखते थे उनके बाल गोल्डन रंग के कलर के होते थे. और अब माही एक बार फिर उसी लुक में नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
खूब वायरल हो रहा है नया लुक
बॉलीवुड के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलीम खान ने धोनी को ये नया लुक दिया है और इंस्टाग्राम पर उनकी इस तस्वीर को शेयर किया है. धोनी इस फोटो में किसी एक्टर से कम नहीं लग रहे हैं. धोनी लंबे बाल, हल्की दाढ़ी, ब्लैक टीशर्ट और चश्मे में नजर आ रहे हैं. फैंस धोनी की तुलना स्टाइलिश एक्टर्स से कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि धोनी को अगर कोई फिल्म मिली तो उनका लुक पूरी तरह छा जाएगा.
आलीम खान से किया था वादा
आलीम खान वो शख्स हैं जिनके पास विराट कोहली, इशान किशन और बॉलीवुड के सभी सितारे बाल कटवाने जाते हैं. इस हेयर स्टाइलिस्ट ने धोनी की फोटो शेयर कर लिखा कि, मेरे लिए धोनी जैसे शख्स के साथ काम करने का सुनहरा मौका है. मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने धोनी का नया लुक तैयार किया. हमने पहले भी काफी अलग तरह के हेयरस्टाइल रखें हैं. पिछले आईपीएल के दौरान जब धोनी ने एक फैन की तस्वीर मुझे दिखाई थी तब मैं उस लुक का फैन हो गया था और फिर मैंने धोनी से कहा था कि वो लंबे बाल रखें. हमने एक दूसरे से वादा किया था कि वो अपने बालों को बिल्कुल नहीं कटवाएंगे. और अब नतीजा आपके सामने है.
आलीम ने आगे कहा कि, मैं धोनी भाई के लंबे बालों का बड़ा फैन हूं. हमने बालों में नया कलर लगाया है. माही भाई का ये लुक काफी प्यारा है.
बता दें कि धोनी फिलहाल काफी ज्यादा एक्टिव हैं और अक्सर एयरपोर्ट पर अलग अलग लुक में नजर आते रहते हैं. माही के इस लुक को देखने के बाद कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि धोनी अगले साल के आईपीएल में पुराने लंबे बालों के साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
इंग्लैंड टीम में वर्ल्ड कप से पहले शामिल हुआ खास हथियार, बाकी 9 टीमों की उड़ जाएगी नींद!
पीसीबी चीफ का बड़ा बयान, भारत- पाकिस्तान के बीच खेली जाए गांधी-जिन्ना ट्रॉफी, BCCI को भेजा प्रस्ताव