पूरे IPL में इस ऑलराउंडर को लखनऊ ने नहीं खिलाया एक भी मैच, अब दिया ऐसा जवाब, गंभीर को भी आना पड़ा सामने

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने काइल मेयर्स (Kyle Mayers) की जमकर तारीफ की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने काइल मेयर्स (Kyle Mayers) की जमकर तारीफ की है. वेस्टइंडीज के इस ओपनर बल्लेबाज ने नीदरलैंड्स के खिलाफ धांसू पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी. मेयर्स ने दमदार पारी खेली और निकोलस पूरन एंड कंपनी को तीसरे वनडे में जीत दिला दी. गौतम गंभीर इस दौरान मेयर्स की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इस बल्लेबाज के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया. मेयर्स इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि इस बल्लेबाज को 15वें सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.


गंभीर ने की तारीफ

मेयर्स को लेकर गंभीर ने कहा कि, कमाल का प्रदर्शन, बेहतरीन पारी. गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर मेयर्स की तारीफ की. पूर्व भारतीय ओपनर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 3.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ऑलराउंडर मेयर्स को लखनऊ ने साइन तो किया था. लेकिन 15 मैचों में इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. मेयर्स उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक जड़ दिया था. 


ठोके 120 रन

तीसरे वनडे की बात करें तो वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेयर्स ने 106 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली. जबकि शरमार्ह ब्रूक्स ने 115 गेंदों पर 101 रन बनाए. स्टार बल्लेबाजों ने मिलकर दो बार वर्ल्ड चैंपियन टीम को 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन तक पहुंचा दिया.


इसके जवाब में पीटर सीलार की टीम यहां 49.5 ओवरों में सिर्फ 288 रन ही बना पाई. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम ने नीदरलैंड्स को 20 रन से हरा दिया. मेयर्स को यहां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. अकील हुसैन को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया. 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share