IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो सकता है यह दिग्गज, सनराइजर्स हैदराबाद को बना चुका है चैंपियन

लखनऊ सुपर जायंट्स मुख्य कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को अपने साथ जोड़ सकती है. फिलहाल टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 

Profile

SportsTak

 मुथैया मुरलीधरन, वीवीएस लक्ष्मण, टॉम मूडी, डेविड वॉर्नर

मुथैया मुरलीधरन, वीवीएस लक्ष्मण, टॉम मूडी, डेविड वॉर्नर

Highlights:

वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं एलएसजी के कोच

लक्ष्मण ले सकते हैं जस्टिन लैंगर की जगह

आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपना गणित शुरू कर दिया है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है, यही वजह है कि सभी टीमों ने खिलाड़ी से लेकर कोच और कप्तान पर अपनी माथापच्ची शुरू कर दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स मुख्य कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को अपने साथ जोड़ सकती है. फिलहाल टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन लैंगर के कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था.

 

वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे कोच!

 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. यही वजह है कि अब फ्रेंचाइजी टीम के हेड कोच को बदलने पर विचार कर रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ ने वीवीएस लक्ष्मण को बतौर कोच अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई है. सितंबर में लक्ष्मण का एनसीए प्रमुख के रूप में कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने की संभावना नहीं है. लक्ष्मण ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी की थी. साथ ही उन्होंने मेंटॉर के तौर पर आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया था.

 

बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण को राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच का भी दावेदार माना जा रहा था. लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. हालांकि, एनसीए प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई मौकों पर भारत के स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में काम किया. उन्होंने जुलाई 2024 की शुरुआत में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे का दौरा किया और युवा भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में मिली हार से वापसी करते हुए 4-1 के अंतर से सीरीज को अपने नाम किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2024: 8 चौके, 6 छक्‍के, फिन एलेन ने 30 गेंदों पर बवाल काट सैन फ्रांसिस्‍को को क्‍वालीफायर में पहुंचाया, इस टीम से होगा फाइनल के लिए मुकाबला

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share