'ये कार्टूनगिरी कहीं और चल सकती है', मोहम्‍मद शमी ने बॉल टेंपरिंग के आरोप पर इंजमाम उल हक को दिया मुंहतोड़ जवाब, Video

पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया था. शमी की गेंद में चिप का दावा किया था. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

मोहम्‍मद शमी ने इंजमाम उल हक को लताड़ा

मोहम्‍मद शमी ने इंजमाम उल हक को लताड़ा

Story Highlights:

इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया था

मोहम्‍मद शमी की गेंद में चिप होने की बात कही थी

भारतीय स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने बॉल टेंपरिंग के आरोप पर पूर्व पाकिस्‍तानी क‍प्‍तान इंजमाम उल हक को लताड़ा है. इंजमाम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. शमी ने वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के लगाए गए आरोपों को भी बकवास बताया. इन खिलाड़ियों ने दावा किया था कि तेज गेंदबाज को एक मॉडिफाई गेंद दी गई थी, जिसमें अंदर चिप थी. शमी ने एक पॉडकास्‍ट में कहा- 

 

वो लोग ना तो कभी हमसे खुश थे और ना ही होंगे, क्‍योंकि किसी का कहना था कि मुझे अलग तरह की गेंद दी जा रही थी. किसी का कहना था कि गेंद में चिप थी.

 

शुभांकर मिश्रा के साथ यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शमी ने कहा-

 

मैंने पहले ही बताया है कि यदि कभी मुझे मौका या फिर कोई प्‍लेटफॉर्म मिलता है, तो गेंद को पक्‍का खोलूंगा और दिखाऊंगा कि उसमें कोई चिप है या नहीं. अगर आपके गेंदबाज स्विंग या रिवर्स स्विंग करते हैं, तब ये उनकी स्किल्‍स है. यदि हम ऐसा करते हैं तो हम गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं या फिर बॉल में चिप है.

 

 

 

बेवकूफ बनाने वाली बातें

 

शमी ने इंजमाम के आरोपों को लेकर लोगों से धोखे से बचने का आग्रह किया. उन्‍होंने कहा -  

 

जो टीम उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी, वो वहां उनके टारगेट पर होती है. मान लो मैंने डिवाइस से बॉल डाल दिया और बटन उलटा दब गया. बॉल इनस्विंग डाला, मगर वो आउटस्विंग हो गई तो चौका हो जाएगा. ये कार्टूनगिरी कहीं और चल सकती है. ये लोगों को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं.


इंजमाम ने पाकिस्‍तान न्‍यूज चैनल पर कहा था- 

 

अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर फेंक रहे थे तो बॉल रिवर्स हो रही थी. क्‍या ये नई बॉल के साथ बहुत जल्‍दी थी. इसका मतलब है कि 12वें या 13वें ओवर में बॉल रिवर्स स्विंग के लिए तैयार हो गई थी. अंपायर्स को इन चीजों पर अपनी आंखें खुली  रखने की जरूरत है. यदि कोई पाकिस्‍तानी गेंदबाज ऐसा करता तो ये बहुत बड़ा मुद्दा बन जाता है. हम अच्‍छे से रिवर्स स्विंग जानते हैं और यदि अर्शदीप 15वें ओवर में आकर रिवर्स  स्विंग करा सकते हैं तो इसका मतलब है कि उससे पहले सीरियस काम हो चुका है.

 

शमी वनडे वर्ल्‍ड कप से ही चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. बीते दिनों उन्‍होंने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'वो किसी की जिंदगी से जुड़ा...', मोहम्‍मद शमी ने सानिया मिर्जा के साथ शादी पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी

हेड-स्मिथ की फिफ्टी और जसदीप की गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम की शानदार जीत, सुपर किंग्‍स को हराकर टॉप दो में पक्‍की की जगह

'मैच खत्‍म नहीं हुआ है', T20 World Cup निकलता देख रोहित शर्मा बने 'बाहुबली', हार मान चुके खिलाड़ियों में आखिरी पल ऐसे भरा जोश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share