नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचते ही संन्यास का ऐलान कर दिया है. अफगान टीम बीते दिन भारत पहुंची और बुधवार को नवीन ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया. नवीन ने 24 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया. अफगान गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैसले के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि अपने देश के लिए खेलना सम्मान की बात है. वो वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं. वर्ल्ड कप के खत्म होते ही वो इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने कहा कि वो अफगानिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे.
ADVERTISEMENT
नवीन ने कहा कि रिटायरमेंट का फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था, मगर अपने करियर को लंबा खींचने के लिए उन्हें ये मुश्किल फैसला लेना पड़ा. उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा. उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और आखिरी वनडे जनवरी 2021 में खेला था. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 7 वनडे मैचों में 14 विकेट लिए. वहीं अफगानिस्तान के लिए पिछला टी20 मैच भी उन्होंने मार्च 2023 में खेला था. इसके बाद से ही उन्हें अफगान टीम में मौका नहीं मिला. यहां तक कि एशिया कप के लिए भी नवीन को अफगान टीम में नहीं चुना गया था.
कोहली से भिड़ गए थे नवीन
नवीन वर्ल्ड कप के लिए भारत में हैं. कुछ महीने पहले वो आईपीएल खेलने भारत आए थे. आईपीएल के दौरान तो वो विराट कोहली से भी लड़ गए थे. दरअसल मई के शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था. नवीन लखनऊ की तरफ से मैदान पर उतरे थे. इस दौरान वो कोहली से मैदान पर भिड़ गए. मैच खत्म होने के बाद माहौल बिगड़ गया. लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर भी बीच में आ गए. मैदान पर तो मामला शांत हो गया, मगर नवीन शांत नहीं हुए. सोशल मीडिया पर वो बिना नाम लिए निशाना साधने लगे थे.
ये भी पढ़ें :-
World Cup 2023 : भारत के लिए उड़ान भरते ही पाकिस्तान टीम मालामाल, छप्परफाड़ बढ़ेगी सैलरी!
IND vs AUS : 194 दिन बाद वापसी करने वाले मैक्सवेल ने कैसे बुमराह की घातक यॉर्कर के आगे टेके घुटने, Video वायरल
IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर, धोनी और हेडन को पछाड़ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में किया ये बड़ा करिश्मा