न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने इन्वेस्टमेंट फर्म में नौकरी के लिए छोड़ा क्रिकेट, कोहली को आउट कर बटोरी थी सुर्खियां

जॉर्ज वर्कर ने 2015 में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. तब उन्होंने दो मैच में एक अर्धशतक की मदद से कुल 90 रन बनाए.

Profile

Shakti Shekhawat

जॉर्ज वर्कर (पीछे) इंडिया ए के खिलाफ खेल चुके हैं.

जॉर्ज वर्कर (पीछे) इंडिया ए के खिलाफ खेल चुके हैं.

Highlights:

2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले जॉर्ज वर्कर ने क्रिकेट से संन्यास लिया.

जॉर्ज वर्कर न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार 2018 में खेले थे.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 34 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने यह फैसला किया है और अब वे इन्वेस्टमेंट फर्म में काम करते हुए दिखेंगे. वर्कर का पेशेवर क्रिकेट करियर 17 साल का रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 10 वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले. उनका इंटरनेशनल करियर 2015 से 2018 के दौरान रहा. घरेलू क्रिकेट में वे सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ऑकलैंड के लिए खेले. जॉर्ज वर्कर ने कहा कि उन्हें इन्वेस्टमेंट फर्म में काम करने का शानदार मौका मिला है.

 

वर्कर ने 2015 में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. तब उन्होंने दो मैच में एक अर्धशतक की मदद से कुल 90 रन बनाए. वर्कर ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 38 गेंद में 62 रन की पारी खेली. 2017 में न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट फॉर्ड ट्रॉफी में उन्होंने 10 पारियों में 82.37 की औसत से 659 रन बनाए थे. इसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड की वनडे टीम में चुना गया. साउथ अफ्रीका दौरे पर उनका डेब्यू हुआ. बाद में वे आयरलैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी खेले. उन्होंने 10 वनडे में न्यूजीलैंड के लिए 34 की औसत और 71.76 की स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाए. इस दौरान तीन अर्धशतक उनके बल्ले से आए.

 

कैसा रहा वर्कर का लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास करियर

 

वर्कर आखिरी बार मार्च 2022 में न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हुए थे. नेदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में मार्क चेपमैन कोविड-19 के चलते बाहर हो गए थे तब उन्हें बुलाया गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. वर्कर ने 169 लिस्ट ए मैच खेले और इनमें 43.64 की औसत से 6721 रन बनाए. 18 शतक और 37 अर्धशतक उनके नाम रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 29.49 की औसत से 6400 और टी20 में 123.57 की स्ट्राइक रेट से 3480 रन बनाए. वर्कर ने 2007-08 के सीजन से सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस की ओर से डेब्यू किया था. 

 

वे 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेले. इस दौरान केन विलियमसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट उनके साथी थे. इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मुकाबले में वर्कर ने विराट कोहली का विकेट लिया था.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024 में खेलों के साथ-साथ एथलीट्स ने मैरिज प्रपोजल के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड
विनेश फोगाट ने जापान की जिस पहलवान का 82 मैचों का विजयी सफर रोका, उसने मांगी माफी, कहा- मैंने विश्वासघात किया, मुझे...
नीरज चोपड़ा या सचिन तेंदुलकर नहीं सुनील गावस्कर की नजरों में 69 साल का यह दिग्गज है भारत का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share