PAK vs ENG : पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत, इंग्लैंड की टीम से बाहर हुआ छह फीट सात इंच का घातक तेज गेंदबाज

PAK vs ENG : बांग्लादेश के सामने अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में हार के बाद अब पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ी राहत मिली.

Profile

Shubham Pandey

PAK vs ENG : इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोश हल

PAK vs ENG : इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोश हल

Highlights:

PAK vs ENG : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

PAK vs ENG : पाकिस्तान दौरे से बाहर हुआ धाकड़ तेज गेंदबाज

PAK vs ENG : बांग्लादेश के सामने अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम जीत से पलटवार करना चाहेगी. पाकिस्तान टीम को अब अक्टूबर माह में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इससे पहले शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए राहत भरी बात है क्योंकि इंग्लैंड के लिए डेब्यू टेस्ट में कहर बरपाने वाले छह फीट सात इंच के घातक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज जोश हल चोट के चलते इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं.


डेब्यू मैच में ही चोटिल हो गए थे जोश हल 


लीसेस्टरशर से आने वाले 20 साल के जोश हल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घर में खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में डेब्यू करने उतरे थे. हल ने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए तीन विकेट झटके लेकिन इसी मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे. लेकिन क्वाड इंजरी के चलते हल अभी तक रिकवरी नहीं कर सके तो पाकिस्तान दौरे से अब वह बाहर हो गए हैं. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया और 16 सदस्यीय टीम ही पाकिस्तान दौरे पर खेलती नजर आएगी.

 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कबसे होगा सीरीज का आगाज ?

 

6 फीट 7 इंच की लंबाई और बायें हाथ के एंगल के चलते इंग्लैंड की टीम ने इस धाकड़ तेज गेंदबाज को पाकिस्तान दौरे पर भी शामिल किया था. लेकिन 20 साल के युवा तेज गेंदबाज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने का इंतजार अब और बढ़ गया है. हल अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 11 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एक अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा.


पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम :- बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स.

 

ये भी पढ़ें :- 

Dwayne Bravo Retirement : एमएस धोनी वाली CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा - 21 साल से मैं…

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे

मैं उस दौरान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था और क्रिकेट में...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर युवराज सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share