मुंबई ने 15 दिसंबर को मध्य प्रदेश को हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती. इस कामयाबी में 21 साल के युवा खिलाड़ी का अहम रोल रहा. उसने पांच दिन में दो बार अहम मौकों पर तूफानी खेल दिखाते हुए मुंबई की नैया पार लगाई और विजेता बनाया. वह खिलाड़ी छठे-सातवें नंबर पर उतरा और विस्फोटक बैटिंग के जरिए मुंबई का संकटमोचक बना. इस खिलाड़ी का नाम है- सूर्यांश शेडगे. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में नाबाद 36 रन बनाए जो 15 गेंद में आए. जब वे बैटिंग के लिए उतरे तब मुंबई को 34 गेंद में 46 रन चाहिए थे. सूर्यांश के चलते 13 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल हो गया. इससे पहले 11 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 12 गेंद में 36 रन उड़ाए थे. तब मुंबई को 29 गेंद को 65 रन की दरकार थी.
ADVERTISEMENT
सूर्यांश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैच में 131 रन बनाए जो 252 की स्ट्राइक रेट से आए. वे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने खिताब जीतने के बाद बल्लेबाजी के राज खोले. उन्होंने कहा, 'मुझे पहले ही बता दिया गया था कि मेरा रोल क्या रहने वाला है. मैं पांचवें या छठे नंबर पर बैटिंग करूंगा. इसलिए इस टूर्नामेंट से पहले मैंने अपने प्रैक्टिस सेशन में बदलाव किए. मैं छह-छह गेंदों का सेट खेल रहा था. इन छह गेंदों में एक निश्चित संख्या में रन बना रहा था. इससे मदद मिलती है. मैं हरेक छह गेंद के बाद ब्रेक ले रहा था क्योंकि जब आप बैटिंग के लिए जाते हैं तो केवल 10-15 गेंद ही खेलने को मिलती है. इसलिए मैं प्रैक्टिस सेशन में इसी तरह के अहसास को लाने की कोशिश करता हूं.'
सूर्यांश शेडगे बोले- शॉट मारना है तो बेहिचक मारो
सूर्यांश ने कहा कि वह जब कोई गेंदबाज दौड़ना शुरू करता है तब किसी शॉट को लेकर सोचते हैं और फिर पूरे भरोसे के साथ उसके लिए जाते हैं. उन्होंने कहा, 'गेंदबाज के रन अप से पहले मैं किसी शॉट के बारे में नहीं सोचता. जब वह दौड़ना शुरू करता है तब मेरा दिमाग काम करने लगता है. फिर मैं किसी शॉट के लिए जाता हूं. मेरे दिमाग में किसी तरह का शक नहीं रहता है. यह अहम पॉइंट है. अगर आप अधरझूल में रहेंगे तब 10 में से पांच बार कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. लेकिन जब आप इसके लिए जाते हैं तो मुझे लगता है कि आप कनेक्ट कर लेंगे.'
सूर्यांश को आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने लिया है. उनके लिए 30 लाख रुपये की बोली लगी. वे इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे थे. लेकिन 2023 में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया. वर्तमान मेगा ऑक्शन से पहले चार फ्रेंचाइज ने उन्हें ट्रायल्स के लिए बुलाया था. सूर्यांश हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स को पसंद करते हैं.
- धारावी की झुग्गी में रहने वाली कैसे बनी WPL 2025 ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी? काफी दिलचस्प है सिमरन शेख की उड़ान की कहानी
- Travis Head vs India: रोहित शर्मा की कप्तानी में मौज उड़ाते हैं ट्रेविस हेड, मनमर्जी से ठोकते हैं शतक, टीम इंडिया के बाकी कप्तानों के सामने है बुरा हाल