पाकिस्तान ने भारत को हराकर इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) का खिताब जीता था. उसने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का विजेता बनने का गौरव हासिल किया. मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में यश धुल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 128 रन से पीटा था. इस नतीजे को लेकर हारिस ने अब एक पॉडकास्ट में बात की और पाकिस्तानी टीम में सीनियर खिलाड़ी होने जबकि भारत के नौजवानों को उतारने को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बात का खंडन किया कि पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव होने का फायदा मिला. मोहम्मद हारिस ने कहा कि बीसीसीआई से किसी ने नहीं कहा कि वह छोटे बच्चे भेजे. भारतीय खिलाड़ियों के पास आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव था.
ADVERTISEMENT
हारिस ने कहा, 'जिस तरह लोग कह रहे हैं कि वे बड़े लेकर आए थे हम छोटे बच्चे थे. हमने तो नहीं कहा था कि आप छोटे बच्चे लेकर आओ. और यह कहते हैं कि आपके पास इंटरनेशनल एक्सपीरियंस है तो कितना एक्सपीरियंस है. सईम के पांच मैच हैं मेरे छह मैच हैं. और सारे टी20 हैं. कामरान गुलाम का एक मैच है. तैयब ताहिर के तीन मैच हैं. और इनको आईपीएल के 260 मैचों का अनुभव था. आईपीएल कोई छोटा लीग है. पिछले 15 साल से हो रहा है. और हमारा एक्सपीरियंस 40-45 मैचों का ही है लगभग. लेकिन परफॉर्म सबने अच्छा किया.'
भारतीय टीम की उम्र और अनुभव पर क्या कहते हैं आंकड़े
इमर्जिंग एशिया कप में खेलने वाली टीमों में भारतीय टीम का अनुभव सबसे कम था. साथ ही उम्र के हिसाब से भी वे सबसे छोटे थे. भारतीय खिलाड़ियों की औसत उम्र 20.8 साल थी जबकि लिस्ट ए मैचों का औसत अनुभव 16 का था. इस टूर्नामेंट के भेजे गए भारतीय खिलाड़ियों में से किसी के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का तजुर्बा नहीं था. इसकी तुलना में पाकिस्तानी टीम की औसत उम्र 23.2 साल और औसत लिस्ट ए अनुभव 38 मैच का था. उसके 15 में से सात खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल मैच खेले थे और कुल 85 मैचों का अनुभव था.
इमर्जिंग एशिया कप 2023 फाइनल में क्या स्कोर रहा
फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 352 रन बनाए थे. उसकी तरफ से तय्यब ताहिर ने 108 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में 224 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में नॉटआउट रहते हुए फाइनल में पहुंची थी. उसने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को मात दी थी.
ये भी पढ़ें
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने 6 महीने से टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यह नई बात नहीं...
World Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच पर कोलकाता पुलिस ने क्या कहकर जताई मजबूरी, क्या शाम की जगह सुबह होगा मुकाबला?
Indian Team Playing XI: टीम इंडिया में होगा बदलाव, सालभर से फिफ्टी नहीं लगा पाने वाला जाएगा बाहर, यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका!