'टिकटॉकर बन जाओ, क्‍योंकि तुम्‍हें शायद फॉलोअर्स और अटेंशन चाहिए', रिजवान की इंग्लिश का मजाक उड़ाने पर आमिर जमाल ने लगाई ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज को लताड़

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल ने मोहम्‍मद रिजवान की इंग्लिश का मजाक उड़ाने पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज गेंदबाज ब्रैड हॉग को लताड़ लगाई है

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ब्रेड हॉग पर भड़के आमिर जमाल

Highlights:

आमिर जमाल ने ब्रेड हॉग के काम को शर्मनाक बताया.

जमाल ने हॉग को टिकटॉकर बनने की सलाह दी.

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल ने मोहम्‍मद रिजवान की इंग्लिश का मजाक उड़ाने पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज गेंदबाज ब्रैड हॉग को लताड़ लगाई है और उन्‍हें टिकटॉकर बनने की सलाह दी है. दरअसल हॉग ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वे एक कंटेंट क्रिएटर का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं, जिसने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में रिजवान की नकल की थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल  होने के बाद हॉग को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. 
हॉग ने पूछा- 

 

आप विराट कोहली के बारे में क्या सोचते हैं?

कंटेट क्रिएटर ने 'विराट कोहली = मोहम्‍मद रिजवान' कैप्‍शन वाले वीडियो में जवाब देते हुए कहा-

मैं और विराट एक जैसे हैं. वह पानी पीते हैं, मैं पानी पीता हूं. वह खाना खाते हैं, मैं खाना खाता हूं. हम दोनों एक जैसे हैं. कोई अंतर नहीं है.

जमाल ने हॉग को लताड़ा

इसके बाद कंटेंट क्रिएटर ने रिजवान के फेमस बयान 'या तो जीतना है, या सीखना है' का इस्तेमाल किया.  जमाल ने हॉग को लताड़ लगाते हुए कहा कि अंग्रेजी तो रिजवान की दूसरी भाषा भी नहीं है और एक्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह के वीडियो के लिए नहीं किया जाना चाहिए. उन्‍होंने लिखा- 

मैंने अभी एक वीडियो देखा जो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर चल रहा है. यह ब्रेड हॉग का बहुत ही शर्मनाक एक्‍ट है, जिन्होंने खुद को एक इंटरनेशनल क्रिकेटर कहा और रिजवान की अंग्रेजी का मजाक उड़ाया, जो उनकी तीसरी भाषा है, दूसरी भी नहीं.

उन्‍होंने आगे कहा-

मैं आपको TikToker बनने की सलाह दूंगा, क्योंकि आपको अन्य लोगों का मजाक उड़ाकर फॉलोअर्स और अटेंशन की जरूरत है, यह आपके लिए मंच है, ना कि क्रिकेट क्‍म्‍यूनिटी के लिए. 

जमाल फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह नेशनल टी20 कप का भी हिस्सा नहीं हैं. दूसरी तरफ रिजवान को टी20 कप्तानी से हटा दिया गया है. वह 29 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की अगुआई करेंगे.

ये भी पढ़ें- 

जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर, MI हेड कोच ने किया कंफर्म, स्‍टार गेंदबाज की फिटनेस पर भी दी बड़ी अपडेट 

जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर, MI हेड कोच ने किया कंफर्म, स्‍टार गेंदबाज की फिटनेस पर भी दी बड़ी अपडेट

विराट कोहली के साथ वर्ल्‍ड कप जीतने वाला बल्‍लेबाज करेगा अब IPL 2025 में अंपायरिंग, जानें पूरी डिटेल्‍स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share