पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट एंड कंपनी पर दिया बड़ा बयान, इस पल को बताया सबसे स्पेशल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल के टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी टीम की रिकॉर्ड जीत को साल का सबसे यादगार पल बताया. T20 इवेंट के सुपर 12 स्टेज में पाकिस्तान ने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की, जिससे मेन इन ब्लू के खिलाफ विश्व कप का सूखा समाप्त हो गया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शो के स्टार थे, उन्होंने अपने चार ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे. कप्तान विराट कोहली के शानदार 57 रन के बावजूद, भारतीय टीम स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रही. जीत के लिए 152 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर (68) और उनके सहयोगी मोहम्मद रिजवान (79) ने 13 गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला  दी थी.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से थे निराश

बाबर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, हम भारत के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे थे और वर्तमान में बने रहने की कोशिश कर रहे थे. जिस तरह से हमने शुरुआत की और समाप्त किया वह एक अलग अनुभव और उत्साह था. प्रशंसकों की प्रतिक्रिया भी अद्भुत थी. हमने वर्ल्ड कप में (भारत के खिलाफ) जीत दर्ज नहीं की थी और अल्लाह ने इसे बदलने में हमारी मदद की. यह एक पूरी टीम का प्रयास था. बता दें कि, मेन इन ग्रीन ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने के बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था. हालांकि, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात देकर टीम का सफर वहीं खत्म कर दिया. बाबर ने इसे पाकिस्तान के लिए दिल दहला देने वाला पल बताया है.

 

टीम के लड़कों ने दिखाया दमदार खेल
बाबर ने टी20 में प्रदर्शन को लेकर आगे कहा कि, हमने प्रयास किया था. लेकिन दुर्भाग्य से, हम वह मैच नहीं जीत सके. हमने एक टीम के रूप में गलतियां कीं, लेकिन हमें इससे सीखने और अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. बाबर ने 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 939 रन बनाकर साल का अंत किया है. बाबर ने अंत में कहा कि, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने शुरुआत कैसी की थी क्योंकि अंत अच्छा था. हमने ये साल बेहतरीन ढंग से खत्म किया. हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और हर मैच में अलग अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए चुने गए. रिजवान और शाहीन का प्रदर्शन दमदार था, वहीं हसन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. अब्दुल्ला, वसीम और धनी जैसे युवा भी प्रभावशाली रहे हैं. यह हमारे लिए प्लस प्वाइंट है और उम्मीद है कि हम इस गति को जारी रखेंगे. हमने खिलाड़ियों को भूमिकाएं सौंपी थीं और इससे बेहतर प्रदर्शन हुआ. मुझे विश्वास था कि हमारी टीम में मैच विनर हैं और लड़कों ने इसे साबित कर दिया. प्रशंसकों को भी धन्यवाद और हमें अगले साल भी इसी तरह का समर्थन मिलने की उम्मीद है. 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share