Champions Trophy के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर PCB चेयरमैन का बड़ा बयान, बोले- मुझे नहीं लगता कि...

भारतीय टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं गई है. अभी तक बीसीसीआई की ओर से चैंपियस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को भेजने के बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में जाने के बारे में कहा था कि आखिरी फैसला भारत सरकार को करना है.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को तय हुआ है.

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के शामिल होने पर अभी सवालिया निशान लगा हुआ है. बीसीसीआई की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को तय हुआ है. यह टूर्नामेंट लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेला जाना है. अभी आईसीसी ने आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है. भारतीय टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं गई है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को भरोसा है कि भारत समेत सभी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. उनका मानना है कि भारत अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में खेलेगा और इसके आयोजन के लिए तैयारियां समय पर चल रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन स्टेडियम्स को सुधारा जा रहा है वे चैंपियंस ट्रॉफी तक बहुत अच्छी हालत में होंगे.

टीम इंडिया के खेलने पर क्या बोले नकवी

 

नकवी ने लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'भारतीय टीम को आना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द या स्थगित करेंगे और हमें भरोसा है कि हम सभी टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में मेजबानी करेंगे. स्टेडियम मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएंगे और बाकी बचा हुआ काम टूर्नामेंट के बाद पूरा हो जाएगा. एक तरह से आप कह सकते हैं कि हमारे पास एक नया स्टेडियम होगा.'

बीसीसीआई भारत सरकार के भरोसे

 

नकवी से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से कराची में शंघाई कॉ-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन कॉन्क्लेव के दौरान मुलाकात की जाएगी. इस पर उन्होंने कहा, 'वह आ रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मीटिंग की डिटेल्स अभी तक तय हुई हैं.' बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में जाने के बारे में कहा था कि आखिरी फैसला भारत सरकार को करना है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share