दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम में चुना गया है. समित 50 ओवर क्रिकेट के साथ ही चार दिवसीय मैचों की सीरीज की स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं. फिलहाल वो बेंगलुरु में चल रही महाराजा टी20 ट्रॉफी में बिजी हैं, जहां वो मैसूरु वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस टूर्नामेंट के बीच ही समित को भारतीय अंडर 19 टीम में अपने सेलेक्शन की खुशखबरी मिली, जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. टीम में चयन पर 18 साल के समित का पहला रिएक्शन आया है. स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ ने एक्स पर समित का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा -
सबसे पहले मुझे सेलेक्शन की बहुत खुशी है और आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैंने इस पल के लिए बहुत मेहनत की थी.
हालांकि समित के लिए ये लीग अभी तक यादगार नहीं रही. वो मैसूरु वॉरियर्स के लिए सात पारियों में 11.71 की औसत और 113.88 की स्ट्राइक रेट से 82 रन ही बना सके हैं. गुलबर्ग के खिलाफ 33 रन की पारी इस टूर्नामेंट में उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा.
कूच बेहार ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन
इससे पहले कूच बेहार ट्रॉफी में समित ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. वो कूच बेहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज थे. उन्होंने 36.20 की औसत से 10 मैचों में 362 रन बनाए, जिसमें तीन फिफ्टी शामिल है. 15 पारियों में उनके नाम 16 विकेट है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT