टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़ और उनके साथी, 5 महीनों में तीसरी बार लेंगे ब्रेक, जानिए कौन होगा मुख्य कोच

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और बाकी सपोर्ट स्टाफ आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और बाकी सपोर्ट स्टाफ आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे. इन्हें वेस्ट इंडीज दौरे के बाद ब्रेक दिया जाएगा. आयरलैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के साथ कोचिंग स्टाफ के रूप में नेशनल क्रिकेट एकेडमी का स्टाफ जाएगा. भारत का आयरलैंड दौरा अगस्त महीने के आखिर में है. यहां पर तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे और यह सीरीज 18 से 23 अगस्त के बीच डबलिन में खेली जाएगी. इस दौरे के लिए कई बड़े खिलाड़ी भी टीम इंडिया से दूर रहेंगे. राहुल द्रविड़ के अलावा बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारत लौट आएंगे. टीम इंडिया अभी वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है जिसका आखिरी मैच 20 जुलाई से शुरू होना है. इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैच होने हैं.

 

बताया जाता है कि एशिया कप, वर्ल्ड कप जैसे इवेंट की तैयारी को देखते हुए द्रविड़ और उनके साथियों को आराम दिया जा रहा है. मुख्य कोचिंग स्टाफ एशिया कप से टीम इंडिया के साथ जुड़ेगा. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होना है. इसमें शुरुआती कुछ मुकाबले पाकिस्तान में होने के बाद बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में ही है. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से अपने घर में तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. फिर अक्टूबर में वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा जो 19 नवंबर तक खेला जाना है.

 

आयरलैंड दौरे पर कौन होंगे कोच


आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण के साथ एनसीए स्टाफ से सिंताशु कोटक, ऋषिकेश कानिटकर में से कोई एक बैटिंग कोच के रूप में जा सकता है. ट्रॉय कूली और साईराज बहुतुले में से कोई एक बॉलिंग कोच के तौर पर जाएगा. जून 2022 में जब भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड गई थी तब भी लक्ष्मण ही टीम इंडिया के कोच थे. दिलचस्प बात है कि द्रविड़ एंड कंपनी हाल ही में ब्रेक से लौटी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में वनडे सीरीज के बाद से मुख्य कोचिंग स्टाफ रेस्ट पर था क्योंकि अप्रैल से मई तक भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में बिजी थे. फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भी स्टाफ को एक महीने का आराम मिला था. यानी मुख्य कोचिंग स्टाफ 5 महीने में तीसरी बार ब्रेक पर जाएगा.

 

अभी आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इसके लिए हार्दिक पंड्या कप्तान होंगे और युवा चेहरों को ही मौका दिया जा सकता है. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सितारों का इस दौरे पर जाना मुश्किल है. हालांकि जसप्रीत बुमराह इस दौरे से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
 

ये भी पढ़ें

50 रन पर आधी टीम निपटी तो ड्वेन ब्रावो ने मचाया कोहराम, 7वें नंबर पर उतरकर कर दी छक्कों की बारिश फिर भी हार गए सुपर किंग्स

Jitesh Sharma : राहुल द्रविड़ से 'गुरुमंत्र' लेकर Asian Games में टीम इंडिया का फिनिशर बनने को तैयार जितेश शर्मा, कहा - पावर हिटिंग की आदत...
तुम्हें खेलना नहीं आता, पहली बार पाकिस्तान आए हो, सहवाग पर पाकिस्तानी गेंदबाज का खुलासा, कहा- 'उसे आउट करना बेहद आसान था'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share