टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जाने के बाद चेतेश्‍वर पुजारा के बल्‍ले ने उगली 'आग', 66वीं फर्स्‍ट क्‍लास सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, 21000 रन भी किए पूरे

चेतेश्‍वर पुजारा ने भारत के लिए पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला था. वो उसके बाद से ही बाहर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

Profile

किरण सिंह

चेतेश्‍वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में लगाया शतक

चेतेश्‍वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में लगाया शतक

Highlights:

चेतेश्‍वर पुजारा ने 25वीं रणजी ट्रॉफी सेंचुरी लगाई

चेतेश्‍वर पुजारा ने 21000 फर्स्‍ट क्‍लास रन पूरे किए

टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जाने के बाद चेतेश्‍वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में धमाका कर दिया है. उन्‍होंने इसी के साथ टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा भी खटखटा दिया है. भारत के स्‍टार क्रिकेटर पुजारा ने दूसरे राउंड में सौराष्‍ट्र के लिए उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ के खिलाफ सेंचुरी लगाई. ये उनके करियर की 25वीं रणजी ट्रॉफी सेंचुरी है. सोमवार को अपनी पारी को  आगे बढ़ाते हुए पुजारा ने 197 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनका ये 66वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक बनाया, जिससे वो इस फॉर्मेट में ब्रायन लारा के शतकों के रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं.

भारतीयों में पुजारा फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं. केवल सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भी इस लिस्‍ट में उनसे आगे हैं. पुजारा ने 21000 फर्स्‍ट क्‍लास रन भी पूरे कर लिए हैं.  उन्‍होंने अपने 273वें मैच में ये कमाल किया.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं पुजारा

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही बाहर चल रहे पुजारा के बल्‍ले से रेड बॉल में लगातार रन निकल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में उन्‍होंने 8 मैचों में 69.08 की औसत से 829 रन बनाए थे. 2024 में पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स और सौराष्ट्र के लिए कुल 16 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में अब तक छह शतक लगाए हैं.

पुजारा के 25 शतकों से रणजी ट्रॉफी में एक्टिव खिलाड़ियों में केवल पारस डोगरा (30) ही उनसे आगे हैं. लगभग 7500 रनों के साथ पुजारा सीतांशु कोटक के बाद सौराष्ट्र के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.  

सबसे ज्‍यादा फर्स्‍ट क्‍लास सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी (भारतीय)

81- सुनील गावस्‍कर और सचिन तेंदुलकर
68- राहुल द्रविड़
66-चेतेश्‍वर पुजारा

सबसे ज्‍यादा फर्स्‍ट क्‍लास रन बनाने वाले खिलाड़ी (भारतीय)
25834 – सुनील गावस्‍कर
25396– सचिन तेंदुलकर
23784 –राहुल द्रविड़
21015*- चेतेश्‍वर पुजारा 
 

ये भी पढ़ें: 

न्यूजीलैंड से मिली टी20 वर्ल्ड कप हार के बाद फूट-फूट कर रोने लगीं साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ को आना पड़ा मैदान पर, VIDEO

बाबर आजम, शाहीन और रिजवान को इस सीरीज से बाहर रखने का प्लान बना रही है PCB, टीम में वापसी मुश्किल: रिपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share