टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मां के साथ खुद की स्केच शेयर की. इस खूबसूरत स्केच के साथ उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए इमोशनल कैप्शन भी लिखा. उन्होंने अपनी दिवंगत मां को यह संदेश दिया कि मैदान पर वह जो कुछ भी कर रहे हैं उनकी वजह से है और उनके लिए है. जडेजा की पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई.
ADVERTISEMENT
जडेजा का इमोशनल पोस्ट
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने में रवींद्र जडेजा का बहुत बड़ा योगदान था. बारबाडोस में भारतीय टीम ने 17 साल के बाद इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इस खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
अब संन्यास के कुछ दिनों बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के जरिए जडेजा ने अपनी मां को श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि रवींद्र जडेजा की मां का नाम लता जडेजा था. उन्होंने साल 2005 में ही अपनी मां को खो दिया था. उस वक्त जडेजा की उम्र 17 साल थी और वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. इस पोस्ट में जडेजा और उनकी मां का स्केच है. जडेजा टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी को हाथ में लेकर खड़े हैं, वहीं उनके बगल में मां भी हैं. दोनों के पीछे तिरंगा बना हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा,
आज मैं जो कुछ भी मैदान पर कर रहा हूं, ये आपके लिए श्रद्धांजलि है मां
रवींद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट करियर की बात करें तो साल 2009 से 2024 तक उन्होंने 74 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 515 रन बनाए. साथ ही गेंदबाजी से उन्होंने कुल 54 विकेट चटकाए. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब वह टेस्ट और वनडे में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT