रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, चौके-छक्कों की बारिश से लूटी महफिल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने तोड़ा शतक का सपना

रिंकू सिंह जब बैटिंग के लिए उतरे तब यूपी की टीम मुसीबत में थी. 43 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. उन्होंने कप्तान आर्यन जुयाल के साथ 162 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से उबारने की कोशिश की.

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

रिंकू सिंह ने हरियाणा के खिलाफ 89 रन की शानदार पारी खेली.

रिंकू सिंह को जयंत यादव ने आउट किया और वे शतक नहीं बना पाए.

भारतीय टी20 टीम के अहम खिलाड़ी रिंकू सिंह अभी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. दूसरे राउंड के मुकाबले में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ तूफानी पारी खेली हालांकि वे शतक से चूक गए. रिंकू ने 89 रन की पारी से उत्तर प्रदेश को मुश्किल से निकालने की कोशिश की. उन्होंने 110 गेंद का सामना किया और 10 चौके व तीन छक्के से सजी पारी खेली. उन्हें जयंत यादव ने आउट किया और फर्स्ट क्लास करियर का आठवां शतक नहीं लगाने दिया. 

रिंकू जब बैटिंग के लिए उतरे तब यूपी की टीम मुसीबत में थी. 43 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. स्वस्तिक चिकारा (21), प्रियम गर्ग (3) और सिद्धार्थ यादव (6) सस्ते में निपट गए. इनमें से दो विकेट हर्षल पटेल ने लिए तो एक कामयाबी अमन कुमार को मिला. रिंकू ने कप्तान आर्यन जुयाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया.

इस साझेदारी में बड़ा योगदान रिंकू का ही रहा जिन्होंने तेजी से रन जुटाते हुए हरियाणा को बैकफुट पर धकेला. वे अच्छे रंग में दिख रहे थे और यूपी की टीम अच्छी पॉजीशन में आ गई थी. लेकिन भारत के लिए टेस्ट खेल चुके जयंत यादव की गेंद को उड़ाते हुए वे हिमांशु राणा के हाथों लपके गए. जब वे खेल रहे थे तब लग रहा था कि यूपी पहली पारी की बढ़त ले लेगी.

यूपी के कप्तान ने ठोका शतक

 

रिंकू के जाने के बाद यूपी की पारी फिर से लड़खड़ा गई. नीतीश राणा (5) और सौरभ कुमार (2) के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. हालांकि कप्तान जुयाल ने इस बीच चौथा फर्स्ट क्लास शतक लगाया. 22 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज 13 चौके व एक छक्के की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद है. उनके व शिवम शर्मा (15) के बीच सातवें विकेट के लिए 40 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

इससे पहले हरियाणा ने पहली पारी में 453 रन बनाए. उसकी तरफ से हिमांशु राणा और धीरू सिंह ने शतक लगाए तो अंकित कुमार और सुमित कुमार ने फिफ्टी लगाई. निचले क्रम में युजवेंद्र चहल ने 48 रन की पारी खेली. वे दो रन से करियर के पहले फर्स्ट क्लास अर्धशतक से चूक गए. हालांकि उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share