भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant, Car Accident) भयानक कार दुर्घटना के चलते इस समय अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में पंत का इलाज जारी है और माना जा रहा है कि वह चार से छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पंत का बाहर रहना तय माना जा रहा है. ऐसे में उनकी जगह कौन से नए तीन विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. उनके नाम भी सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
तीन नाम आए सामने
पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी महीने में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से वह बाहर रहेंगे. ऐसे में उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए तीन विकेटकीपर के बीच रेस शामिल है. जिसमें केएस भरत और उपेन्द्र यादव का नाम शामिल है. जबकि वनडे क्रिकेट में दोहरा जड़ने वाले इशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है.
गौरतलब है कि हाल ही में ऋषभ पंत बांग्लादेश दौरे से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर लौटे थे. जहां पर उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 93 रनों की पारी भी खेली थी. ऐसे में पंत का एक्सीडेंट होने से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. पंत की हेल्थ अपडेट के बारे में बात करें तो उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है. लेकी उनके दाएं पैर के लिगामेंट में टियर होने के चलते उसे ठीक होने में कम से चार से छह महीने का समय लगेगा. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह नहीं नजर आएंगे.
मुंबई जाएंगे पंत
बीसीसीआई के सूत्र ने पंत के बारे में आगे कहा, "पंत के टखने और घुटने का भी स्कैन किया जाना बाकी है. जिसमें काफी सूजन है और एक बार अगर वह ट्रेवल के लिए फिट हो जाते हैं. फिर उन्हें बीसीसीआई अपनी निगरानी में मुंबई शिफ्ट करेगा. जहां पर बोर्ड के पैनल में शामिल डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में उनका इलाज किया जाएगा.
ADVERTISEMENT