ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को करोड़ों का चूना लगाने वाला पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर मृणांक सिंह (Mrinank Singh) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृणांक को पुलिस ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया, जब वो हांगकांग भागने की फिराक में था. मृणांक ने हरियाणा की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उसने आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी की तरफ से भी खेलने का दावा किया था.
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं उसने खुद को आईपीएस ऑफिसर के रूप में पेश करके कई बड़े फाइव स्टार होटल्स, मैनेजमेंट और लोगों से भी ठगी थी. मृणांक पंत को भी करोड़ों का चूना लगा चुका हैं. भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत के साथ उसने साल 2020- 2021 में 1.63 करोड़ रुपये की ठगी थी.
खुद को बताया था बिजनेसमैन
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मृणांक ने पंत को लग्जरी घड़ियां सस्ते में दिलाने का लालच दिया था. पंत के मैनेजर ने इसके चलते शिकायत भी दर्ज कराई थी. आरोपी ने भारतीय क्रिकेटर को चूना लगाने से पहले खुद को लग्जरी घड़ियों, ज्वैलरी का बिजनेसमैन बताया था, जो सस्ते दामों में लग्जरी आइटम की डील करता है.
होटल को भी चूना लगाकर फरार
मृणांक ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने खुद को आईपीएल टीम का खिलाड़ी बताकर फाइव स्टार होटलों से लाखों की ठगी की थी. वो एक बड़े होटल को 5 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना ही फरार हो गया था. जिसके बाद होटल ने उससे संपर्क करने की कोशिश तो उसने हर बार गुमराह करने की कोशिश की.