ऋषभ पंत को करोड़ों का चूना लगाने वाला पूर्व क्रिकेटर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, हांगकांग भागने की फिराक में था आरोपी

पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत से साल 2020- 2021 में 1.63 करोड़ रुपये की ठगी थी. वो कई बड़े होटल्‍स को भी लाखों का चूना लगा चुका है. 

Profile

किरण सिंह

 ऋषभ पंत के साथ हुई थी करोड़ों की ठगी

ऋषभ पंत के साथ हुई थी करोड़ों की ठगी

Highlights:

ऋषभ पंत के साथ करोड़ों की ठगी

2020- 2021 में हुई थी 1.63 करोड़ रुपये की ठगी

ठगी करने वाला एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  को करोड़ों का चूना लगाने वाला पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर मृणांक सिंह (Mrinank Singh) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृणांक को पुलिस ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया, जब वो हांगकांग भागने की फिराक में था. मृणांक ने हरियाणा की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्‍व किया था. उसने आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी की तरफ से भी खेलने का दावा किया था. 

 

इतना ही नहीं उसने खुद को आईपीएस ऑफिसर के रूप में पेश करके कई बड़े फाइव स्‍टार होटल्‍स, मैनेजमेंट और लोगों से भी ठगी थी. मृणांक पंत को भी करोड़ों का चूना लगा चुका हैं. भारत के स्‍टार विकेटकीपर-बल्‍लेबाज पंत के साथ उसने साल 2020- 2021 में 1.63 करोड़ रुपये की ठगी थी. 

 

खुद को बताया था बिजनेसमैन

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मृणांक ने पंत को लग्‍जरी घड़ियां सस्‍ते में दिलाने का लालच दिया था. पंत के मैनेजर ने इसके चलते शिकायत भी दर्ज कराई थी. आरोपी ने भारतीय क्रिकेटर को चूना लगाने से पहले खुद को लग्‍जरी घड़ियों, ज्‍वैलरी का बिजनेसमैन बताया था, जो सस्‍ते दामों में लग्‍जरी आइटम की डील करता है.

 

होटल को भी चूना लगाकर फरार

मृणांक ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने खुद को आईपीएल टीम का खिलाड़ी बताकर फाइव स्‍टार होटलों से लाखों की ठगी की थी.  वो एक बड़े होटल को 5 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना ही फरार हो गया था. जिसके बाद होटल ने उससे संपर्क करने की कोशिश तो उसने हर बार गुमराह करने की कोशिश की.  

 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी

Video : बाबर आजम के होश उड़ाकर कमिंस ने उन्हें कैसे किया क्लीन बोल्ड, कहा - ड्रीम बॉल...

साउथ अफ्रीका में RCB के नन्हे फैन से मिले विराट कोहली, दिया ये यादगार तोहफा, दिल जीत लेगा Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share