बड़ी खबर: 6 हफ्ते में ऋषभ पंत की होगी एक और सर्जरी, रिकवरी में जा सकता है पूरा साल 2023

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है. पंत का पिछले महीने एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद अब उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज की कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसमें पंत बुरी तरह घायल हो गए थे. ऐसे में फिलहाल पंत अच्छे से रिकवर कर रहे हैं. देहरादून के मैक्स अस्पताल में शुरुआती इलाज मिलने के बाद उनकी रिकवरी अब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रही है. लेकिन इन सबके बीच अब कहा जा रहा है कि, पंत को ठीक होने में अभी और समय लग सकता है.

 

रिकवरी में जाएगा पूरा साल

पंत के घुटने की तीन लीगामेंट्स में चोट लगी है जिसके बाद इसकी सर्जरी होगी. वहीं उनके एसीएल को भी ठीक किया जाएगा. ऐसे में 6 हफ्ते के भीतर पंत की ये सर्जरी हो सकती है. इस सर्जरी के बाद पंत को ठीक होने में काफी ज्यादा समय लगेगा. और कहा ये भी जा रहा है कि, इससे पंत का पूरा साल 2023 खराब हो सकता है. पंत को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम में नहीं रखा गया है. वहीं पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर पहले ही ये कह चुके हैं कि साल 2023 आईपीएल सीजन पंत नहीं खेलेंगे.

 

बता दें कि पंत की चोट इतनी ज्यादा है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हैं. ऐसे में अक्टूबर- नवंबर में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भी पंत के हाथ से जा सकता है. पंत को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखा गया था. उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 92 रन की अहम पारी खेली थी जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी.

 

इस तरह हुआ एक्सीडेंट
बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की तड़के सुबह पंत जब दिल्ली से अपने अपने घर रुड़की की तरफ लौट रहे थे. उसी समय उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसके तुरंत बाद पंत ने किसी तरह खुद को कार की विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकाला. ऐसे में पंत के बाहर निकलते ही कुछ मिनटों बाद उनकी कार जलकर राख हो गई थी. पंत को पहले स्थानीय सक्षम अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट होने के बाद उनकी रिकवरी में तेजी आई है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share