ऋषभ पंत होटल के बाथरूम में हो गए लॉक, चिल्‍ला-चिल्‍लाकर मांगी मदद, आंधे घंटे तक फंसा रहा था भारतीय विकेटकीपर, Video

Rishabh Pant:  ऋषभ पंत ने बताया कि एक्‍सीडेंट के बाद जब वो पहली बार शावर लेने गए तो वो बाहर ही नहीं आ रहे थे. उन्‍हें काफी मजा आ रहा था

Profile

किरण सिंह

ऋषभ पंत एक्‍सीडेंट के बाद एक बार बाथरूम में लॉक हो गए थे

ऋषभ पंत एक्‍सीडेंट के बाद एक बार बाथरूम में लॉक हो गए थे

Highlights:

ऋषभ पंत होटल के बाथरूम में हो गए थे बंद

आंधे घंटे तक बाथरूम में फंसे रहे थे पंत

ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौट आए हैं. वो दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में बाल-बाल तो बच गए थे, मगर वो गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्‍हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. उन्‍हें मैदान पर वापसी करने में करीब 15 महीने लग गए थे. ऋषभ पंत ने तो एक बार तो बचने की ही उम्‍मीद छोड़ दी, मगर फिर भी वो लड़े और आज वो टीम  इंडिया को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने की तैयारी कर रहे हैं. 

 

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्‍यू में पंत ने बताया कि एक्‍सीडेंट के महीनों बाद जब उन्‍होंने अपने आप ब्रश किया तो उन्‍हें कैसा महसूस हुआ. पंत ने कहा वो किसी की मदद के बिना करीब तीन महीने बाद खड़े हुए थे. पहले के तीन महीने तो वो जमीन पर पैर ही नहीं रख पा रहे थे. उन्‍होंने कहा कि जब वो पहली बार नहाने गए तो वो बाहर ही नहीं आ रहे थे. उन्‍हें शावर लेने में काफी मजा आ रहा था, मगर उस वक्‍त भी उनके साथ  एक स्‍टोरी हो गई. पंत ने बताया-

 

होटल रूम में जो शख्‍स मेरी मदद कर रहा था, वो मुझे शावर में लेकर गए. उन्‍होंने शावर ऑन किया. वो बाहर मेरे कपड़े लाने के लिए चले गए. बाथरूम का दरवाजा लॉक हो गया. लॉक को घुमाने की कोशिश की तो वो हाथ में ही आ गया. मैं इतनी खराब स्थिति में था कि कुछ कर भी नहीं सकता था. मैं अंदर बैठकर चिल्‍ला रहा था तो बालकनी की तरफ से आकर कहा कि भाइया लॉक हाथ में आ गया, क्‍या करें. इसमें आधा घंटा लग गया था.

 

ऋषभ पंत ने बताया कि जब वो एक्‍सीडेंट की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर थे तो उन्‍होंने कभी दिमाग में ये बात ही नहीं आने दी कि वो कभी नहीं खेल पाएंगे. उनकी सोच बतौर विकेटकीपर ही वापसी करने की थी. इसी जिद ने पंत को समय से पहले वापसी करने में मदद की. 

 

ये भी पढ़ें :-

IND vs PAK मैच से पहले न्‍यूयॉर्क में लगे 'सचिन- सचिन' के नारे, बीच सड़क विदेशी फैंस से घिरे तेंदुलकर, Video

ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिल्ली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार

T20 World Cup 2024: क्या है ड्रॉप इन पिच? जिसकी वजह से बिगड़ा टीम इंडिया का मूड और ICC को गालियां दे रहे लोग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share