Rohit Sharma, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर को एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल से खेला जाना है. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया दो दिनों का अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के सामने खेलने उतरी. पहला दिन बारिश से धुलने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन 46-36 ओवर के मैच में पहली पारी में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए सरफराज खान विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए तो रहित शर्मा ने उनकी पीठ पर घूसा मार दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रोहित ने सरफराज खान को मारा घूसा
दरअसल, टीम इंडिया जब गेंदबाजी कर रही थी. तभी पारी के 23वें ओवर में हर्षित राणा ने पांचवीं गेंद को तेजी से पिच पर पटका. जिस पर विकेटकीपिंग करने वाले सरफराज खान गेंद को नहीं पकड़ सके तो स्लिप में फील्डिंग करने वाले रोहित शर्मा ने सरफराज खान की पीठ पर घूसा दे मारा. इस पर सरफराज खान ने कप्तान को कोई जवाब नहीं दिया और फिर से कीपिंग करने चले गए. रोहित शर्मा के इसी घुसे का वीडियो सामने आया है.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 240 रन
वहीं मैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए सलामी बल्लेबाज सैम कोनस्टास ने 97 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 107 रन की पारी खेली. इसके अलावा अंत में हानो जैकब्स ने 61 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 46-46 ओवर के मैच में टीम इंडिया को चेज करने के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 26 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 20 ओवर में 118 रन बनाने थे.
ये भी पढ़ें :-