ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की टी20 क्रिकेट में धूम जारी है. आईपीएल 2023 के बाद अब महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (Maharashtra Premier League 2023) में इस खिलाड़ी ने धमाका किया है. एमपीएल 2023 के पहले मुकाबले में पुनेरी बप्पा की कप्तानी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंद में 64 रन की तूफानी खेलते हुए अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई. केदार जाधव की कप्तानी वाली टीम कोल्हापुर टस्कर्स से उन्हें 145 रन का लक्ष्य मिला था. इसे पुनेरी टीम ने 14.1 ओवर में दो विकेट खोकर ने हासिल कर लिया. गायकवाड़ की पारी में पांच चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. उनके अलावा पवन शाह ने 48 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 57 रन बनाए. इससे पहले कोल्हापुर ने अंकित बावने के 72 रन की बदौलत बड़ी मुश्किल से सात विकेट पर 144 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेले गए मुकाबले में गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. बैटिंग करते हुए कोल्हापुर की शुरुआत अच्छी रही. केदार जाधव और बावने ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 65 रन जोड़ दिए. जाधव 22 गेंद में एक छक्के व तीन चौके से 25 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोल्हापुर की पारी बिखर गई. नौशाद शेख आखिरी बल्लेबाज रहे जो दहाई के पार गए. पुनेरी बप्पा टीम की ओर से सचिन भोसले और पीयूष साल्वी ने तीन-तीन विकेट लिए. बावने ने अपनी पारी में पांच चौके व तीन छक्के लगाए और टीम के कुल स्कोर के आधे रन जुटाए.
पुनेरी की बैटिंग में गायकवाड़ का जलवा
इससे उलट पुनेरी टीम ने धुआंधार बैटिंग की. कप्तान गायकवाड़ और शाह ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 110 रन टांगकर मैच का नतीजा तय कर दिया. पहले दो ओवर में पिच को समझने के बाद दोनों ने पलटवार किया और बाउंड्री के जरिए तेजी से रन जुटाए. पावरप्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर बिना नुकसान 62 रन था. गायकवाड़ ने 22 गेंद में छक्के के साथ 50 रन का आंकड़ा पार किया. वे 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद शाह ने 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. जब टीम को तीन रन की दरकार थी तब वे तरणजीत सिंह की गेंद पर विकेट के पीछे केदार जाधव को कैच दे बैठे. विजयी रन सूरज शिंदे के बल्ले से निकले.
MPL 2023 में कितनी टीमें खेल रहीं, कब होगा फाइनल
एमपीएल 2023 में कुल छह टीमें खेल रही हैं. इनमें कोल्हापुर, पुनेरी के अलावा बाकी टीमों के नाम ईगल नाशिक टाइटंस, रत्नागिरी जेट्स, छत्रपति शंभाजी किंग्स और सोलापुर रॉयल्स हैं. टूर्नामेंट 15 जून से शुरू हुआ है और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
IND vs WI Test: टीम इंडिया 21 साल और 23 टेस्ट से वेस्ट इंडीज से टेस्ट नहीं हारी, अब निशाने पर 50 साल पुराना रिकॉर्ड
Ashes 2023: स्टीव स्मिथ बढ़ा रहे बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम का सिरदर्द, अंग्रेजों की धरती पर 11 टेस्ट में ठोके हैं 7 शतक