भारतीय क्रिकेट से आई दुखद खबर, दिग्‍गज वीनू मांकड़ के तीसरे बेटे का भी निधन

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंड खिलाड़ी वीनू मांकड़ के तीसरे और इकलौते जीवित बेटे राहुल मांकड़ का मंगलवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंड खिलाड़ी वीनू मांकड़ के तीसरे और इकलौते जीवित बेटे राहुल मांकड़ का मंगलवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. 66 साल के राहुल को इस महीने की शुरुआत से ही दिल से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते रिपोर्ट के मुताबिक़ वह लंदन में थे, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. 


राहुल भी थे क्रिकेटर

गौरतलब है कि वीनू मांकड़ के बेटे और मुंबई के पूर्व क्रिकेटर राहुल मांकड भी मुंबई के लिए 47 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके थे. जिसमें उनके नाम 2111 रन दर्ज थे. वहीं लिस्ट ए में राहुल ने 10 मैच खेले और उनके नाम सिर्फ 66 रन ही रहे. इस तरह वीनू मांकड़ के तीनों बेटे अशोक मांकड़, अतुल मांकड़ के बाद अब राहुल मांकड़ भी इस दुनिया को अलविदा कह चले. 


पिता के नाम पर ही आया मांकडिंग नियम 

बता दें कि राहुल के पिता वीनू मांकड़ के नाम पर ही क्रिकेट में मांकडिंग का नियम प्रचलन में आया क्योंकि वीनू ने सबसे पहले 13 दिसंबर 1947 को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को क्रिकेट के मैदान में गेंद फेंकन से पहले नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट किया था. इसके बाद से ही यह घटना प्रचलन में आई और अब आईपीएल के आगामी 2022 सीजन में नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज को गेंद करने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट देने पर मुहर लगाई जा चुकी है. जिसे मांकडिंग कहते हैं. 


ऐसे में राहुल के निधन की खबर जैसे ही फैली सोशल मीडिया पर सभी उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करने लगे. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टीए शेखर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल मांकड़ के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, एक शानदार क्रिकेट परिवार से आने वाले सच्चे सज्जन, अच्छे क्रिकेटर, एक महान इंसान, उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, उनकी आत्मा को शांति मिले.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share