पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद से हलचल मची हुई है. बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया तो मॉर्ने मॉर्केल ने बॉलिंग कोच का पद छोड़ दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट तो शाहीन अफरीदी को टी20 का कप्तान बना दिया. इसके बाद शाहिद अफरीदी पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने दामाद (शाहीन) को कप्तान बनाने के लिए पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ से पैरवी की. इस पर उनकी तरफ से सफाई आई है. उन्होंने कहा कि वह शाहीन को कप्तानी दिए जाने के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने इसके लिए कोई बात नहीं की. वह तो बाबर को कप्तान के पद से हटाने के फैसले से भी सहमत नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
समा टीवी से बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'मैंने आलोचना की थी कि कप्तान बदलने की जरूरत नहीं थी. मेरे से प्राइम मिनिस्टर साब ने पूछा. कप्तानी को लेकर बातें हो रही थी. मैंने कहा था कि बाबर को तो अभी चेंज न करें. उसको टेस्ट में बनाए रखें. आपको लिमिटेड ओवर्स में लेकर भी आना है तो मोहम्मद रिजवान को लाइए. मैं बार-बार ऐसा कहता रहूं. फिर मुझे चेयरमैन साब ने बुलाया. उन्होंने कप्तानी को लेकर मुझसे राय ली. मैंने उनसे भी कहा कि बाबर को न हटाएं. उसे लाल गेंद की क्रिकेट में चलने दें. आप मोहम्मद रिजवान को वनडे-टी20 के लिए लेकर आएं. उसने मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी की है. उसे अनुभव है. सबको साथ लेकर चलना भी आता है. मैं हमेशा से मोहम्मद रिजवान के हक में था.'
'मैंने शाहीन को कभी कप्तानी के लिए सपोर्ट नहीं किया'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने कभी भी शाहीन को कप्तान बनाने का पक्ष नहीं लिया. शाहिद ने कहा, 'मेरे हिसाब से यह फैसला (शाहीन को कप्तान बनाने) मोहम्मद हफीज़ का चेयरमैन के साथ मिलकर लिया गया है. ईमानदारी से कहूं तो मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि मैं इन चीजों में न पड़ूं. मेरा और शाहीन का रिश्ता ऐसा है कि लोग समझेंगे कि मैं उसका सपोर्ट कर रहा हूं. लेकिन मैं न इन चीजों में पड़ता हूं और न मुझे इसका शौक है. मैंने आज तक शाहीन को कभी कप्तानी के लिए सपोर्ट नहीं किया. लोग कैसी कैसी बातें कर रहे हैं. मुझे तो हैरत होती है.'
'रिजवान जैसा फाइटर चाहिए'
शाहिद ने दो दिन पहले भी कहा था कि बाबर को कप्तानी से हटाने पर रिजवान को जिम्मेदारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझसे मशविरा लेंगे तो लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में मैं बाबर को कप्तानी नहीं करवाऊं. मैं मोहम्मद रिजवान जैसा फाइटर, एग्रेसिव लड़के को लेकर आऊं. बाबर आप जाओ अपनी बैटिंग एन्जॉय करो, आपको कोई चिंता नहीं है. अपनी क्रिकेट एन्जॉय करो, हमें रन करके दो.'
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 : 50वां वनडे शतक ठोक इतिहास रचने वाले विराट कोहली वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे
'ईश्वर का बच्चा', अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल की गहराइयों में उतरने वाला मैसेज, यहां पढ़िए पूरा
'ये कहना शुरू कर दिया था कि मेरे भीतर दिक्कत है', मैं काफी गुस्से में था, तूफानी शतक के बाद किस पर बरसे अय्यर