श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति (SLC) ने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान देने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय खेल परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष रणतुंगा को दो अरब रुपये का लेटर ऑफ डिमांड (LOD) भेजा है.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका कार्यकारी समिति ने सोमवार को हुई एक आपात बैठक में रणतुंगा के जरिए हाल ही में किए गए "झूठे, अपमानजनक और गलत बयान" पर सोच- विचार करने के बाद पूर्व विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया.
नुकसान के रूप में चुकाने होंगे 2 अरब रुपए
बयान में कहा गया है कि रणतुंगा ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से बात की है. इसकी वजह से श्रीलंका क्रिकेट की सद्भावना और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुचा है. श्रीलंका क्रिकेट ने आगे कहा कि, उन्होंने कार्यकारी समिति के खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाकर जानबूझकर सार्वजनिक टिप्पणी की है." झूठे और अपमानजनक बयान से श्रीलंका क्रिकेट और उसके अधिकारियों को हुई प्रतिष्ठा के नुकसान के लिए अर्जुन रणतुंगा से 2 अरब रुपये नुकसान के रूप में चुकाने की मांग की गई है.
बता दें कि, अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट और 269 वनडे मुकाबले खेले हैं. रणतुंगा ने श्रीलंका को 1996 में वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था. उनकी कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने 1996 का वर्ल्ड कप जीतकर क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेले गए फाइनल में उन्होंने उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी.
ADVERTISEMENT