Sunrisers Hyderabad New Head Coach: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कोच बदल दिया है. उन्होंने ब्रायन लारा (Brian lara) से नाता तोड़ लिया है. अब न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी (Daniel Vettori) सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच होंगे. 2016 आईपीएल की विजेता टीम ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा दो साल तक हैदराबाद के साथ रहे. वे पहले बैटिंग कोच थे और पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच बने थे. लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही थी. हैदराबाद 14 में से 10 मैच हार गई थी
ADVERTISEMENT
लारा को 2023 आईपीएल से पहले मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई थी. उनसे पहले टॉम मूडी यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. यह टीम 2021 और 2022 आईपीएल में भी सबसे नीचे रही थी. इस तरह लगातार नाकाम रहने के बाद माना जा रहा था कि हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में तब्दीली देखने को मिलेगी. पिछले छह सीजन में तीन लोग हैदराबाद के मुख्य कोच का जिम्मा संभाल चुके हैं. लारा, मूडी से पहले ट्रेवर बेलिस के पास यह काम था. मूडी 2019 व 2022, बेलिस 2020 व 2021 में कोच रहे थे. आईपीएल 2021 के बाद से हैदराबाद ने केवल 13 मैच जीते हैं और 29 गंवाए हैं. 2016 से 2020 के बीच यह टीम लगातार पांच सीजन में प्लेऑफ खेली थी.
RCB के मुख्य कोच रह चुके हैं वेटोरी
वेटोरी 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच रहे थे. उनके कार्यकाल में टीम ने 2016 में आईपीएल फाइनल खेला था. साथ ही टीम 2015 में प्लेऑफ तक गई थी. वे आरसीबी के कप्तान भी रहे हैं. हाल ही में वे ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के असिस्टेंट कोच बने थे. मई 2022 से वे यह भूमिका निभा रहे हैं. वेटोरी अभी दी हंड्रेड में बर्मिंघम फिनिक्स पुरुष टीम के कोच हैं. इसके अलावा वे बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कंसल्टेंट भी रहे हैं. वेटोरी सीपीएल में बारबडोस रॉयल्स, बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट और टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के मुख्य कोच रह चुके हैं.
इन आईपीएल टीमों ने बदले कोच
आईपीएल 2024 से पहले हैदराबाद तीसरी टीम है जिसने अपना मुख्य कोच बदला है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंडी फ्लवर की जगह जस्टिन लैंगर को अपना नया मुख्य कोच बनाया है. वहीं फ्लावर आरसीबी के साथ चले गए. बैंगलोर ने माइक हेसन को अलविदा कहा. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ में भी तब्दीली देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें
IND vs WI T20I: हार्दिक पंड्या लगातार दूसरी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर भड़के, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...
Indian Team Loss: वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी में बिगड़ा भारत का रिकॉर्ड, पहली बार T20I सीरीज में लगातार दो मैच गंवाए