David Bedingham : भारत के लिए पिछले साल 2023 के अंत में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एक अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज सिरदर्द बन गया था. अपनी टेस्ट डेब्यू पारी में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के डेविड बेडिंगम ने 56 रनों की दमदार पारी खेली थी. अब इसी खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका -ए के लिए खेलते हुए श्रीलंका ए के खिलाफ 188 रनों की तूफानी पारी खेली और 198 मिनट में साउथ अफ्रीका को अंतिम वनडे मैच में पांच विकेट से जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका ने बनाए 308 रन
दरअसल, श्रीलंका की ए टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका-ए ने पहले खेलते हुए 308 रन बनाए थे. श्रीलंका-ए के सलामी बल्लेबाज लहिरू उदारा ने पोचेफस्ट्रूम के मैदान पर 94 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 90 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा श्रीलंका-ए से 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 52 रन नुवानीडू फर्नांडो ने भी बनाए. साउथ अफ्रीका-ए के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट डेवाल्ड ब्रेविस ने झटके.
डेविड ने खेली 188 रनों की विस्फोटक पारी
309 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने साउथ अफ्रीका के लिए छह टेस्ट मैच खेल चुके डेविड बेडिंगम आए. बेडिंगम ने शुरू से श्रीलंकाई गेंदबाजों पर अटैक जारी रखा. जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन बेडिंगम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अकेले 198 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 20 चौके और पांच छक्के से 188 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका की ए टीम ने 42.5 ओवरों में ही पांच विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाने के साथ पांच विकेट से तीसरे वनडे मैच को अपने नाम कर लिया. हालांकि श्रीलंका ने पहले दो मैच जीतने के चलते सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच दो चारदिवसीय टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT