टीम इंडिया के 0 रन पर गिर गए थे शुरुआती चार विकेट, भारतीय कप्तान ने जड़ा अर्धशतक लेकिन नहीं टाल सके हार

IND vs ENG : साल 1952 के टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब शुरुआत रही और उसके शून्य पर चार बल्लेबाज पवेलियन चले गए थे.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

1952 के टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के सामने शॉट खेलते विजय मांजरेकर

1952 के टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के सामने शॉट खेलते विजय मांजरेकर

Story Highlights:

IND vs ENG : इंग्लैंड के सामने भारत के शून्य पर गिरे चार विकेट

IND vs ENG : इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में सात विकेट से दी मात

IND vs ENG : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां इन दिनों वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे  पर है. वहीं टीम इंडिया जून के इसी माह में साल 1952 में जब इंग्लैंड दौरे पर थी तो उसका बुरा हाल हो गया था. इंग्लैंड के सामने चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जब विजय हजारे की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर थी. तभी इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत के शुरुआती चार विकेट बिना रन बनाए यानि शून्य पर गिर गए थे. इसके बाद भारतीय कप्तान विजय हजारे ने 56 रनों की पारी खेली लेकिन भारत की हार को वह टाल नहीं सक थे. जबकि इस दौरे पर टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच हार गई थी और उसे 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी.

 

विजय मांजरेकर ने जड़ा शतक 


भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1952 में सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स के मैदान में पांच जून से नौ जून के बीच खेला गया. इसमें पहली पारी में भारत ने विजय मांजरेकर की 133 रनों की शतकीय पारी से 293 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 334 रन बनाए और उसके बाद दूसरी पारी में भारत का बुरा हाल हो गया था. जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए सबसे खराब शुरुआत के रूप में दर्ज है.


शून्य पर टीम इंडिया के गिरे चार विकेट 


दरअसल, दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 41 रन इंग्लैंड से पीछे थी. इसके जवाब में ओपनिंग करने आए पंकज रॉय (0) और दत्ता गायकवाड़ (0) इंग्लैंड के गेंदबाजों का कहर नहीं झेल सके. भारत का टॉप आर्डर महज 14 गेंदों में सिमट गया और बिना रन बनाए भारत के चार विकेट गिर गए थे. जिसमें सलामी बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एमके मंत्री और पहली पारी में शतक जड़ने वाले विजय मांजरेकर भी खाता नहीं खोल सके थे. जबकि इंग्लैंड के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले 21 साल के फ्रेड ट्रूमैन ने चार में से तीन विकेट चटकाए. इस तरह शून्य पर चार विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया के लिए उसके कप्तान विजय हजारे ने 56 रन की पारी खेली जबकि दत्तु फड़कर ने भी 64 रन बनाए. इन दोनों की पारी से भारतीय टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ही सिमट गई और इंग्लैंड को जीत के लिए 125 रन का टारगेट मिला. दूसरी पारी में फ्रेड ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट झटके.

 

इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता मैच 


125 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रेग सिम्पसन ने 51 रन की पारी खेलकर हल्का कर दिया. इंग्लैंड की टीम ने 55 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बनाने के साथ भारत को पहले टेस्ट मैच में सात  विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर डाली थी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Haris Rauf Ball Tampering: पाकिस्‍तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने बॉल टेंपरिंग की? ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिकी क्रिकेटर का सनसनीखेज आरोप, ICC से की जांच की मांग

IND vs Pak मैच को लेकर हार्दिक पंड्या की फैंस से स्‍पेशल गुजारिश, कहा- सांस को रोक लो, इतिहास बनने जा रहा है, ये जंग…

CAN vs IRE Live Updates, T20 World Cup:पिच रिपोर्ट, वेदर, संभावित प्‍लेइंग इलेवन से लेकर Live Streaming तक, कनाडा vs आयरलैंड मैच की हर एक डिटेल्‍स यहां जानें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share