नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजाना मैचों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस बीच किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि फैंस को लेकर खबर है. ऑस्ट्रेलियन ओपन की आयोजन संस्था टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला सुनाया है. टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि, अब फैंस चीनी खिलाड़ी पेंग शुआई के समर्थन में पहने जानी वाली 'कहां हैं पेंग शुआई?' टी- शर्ट को पहनकर मैच देखने आ सकते हैं. इससे पहले इस तरह के टीशर्ट और बैनर पर बैन लगा दिया गया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन और टेनिस ऑस्ट्रेलिया की जमकर आलोचना की गई.
ADVERTISEMENT
फैंस को उतारने पड़े थे टी- शर्ट
रविवार को टेनिस ऑस्ट्रेलिया के सिक्योरिटी स्टाफ ने फैंस को ऑर्डर दिया था कि वो पेंग शुआई के समर्थन वाली वाली टी-शर्ट को उतार दें. लेकिन इस दौरान कई फैंस ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई थी. इसी को देखते हुए, वर्ल्ड की पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने एक ट्वीट में इस फैसले को 'दयनीय' बताया. उन्होंने टीवी शो में इस बात को दोहराया कि चीन की टेनिस प्लेयर पेंग शुआई कहां हैं?
बता दें कि, टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रतिबंध का बचाव करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में बैन हटा दिया. उन्होंने कहा कि, हम टिकट उसी शर्त पर बेच रहे हैं कि कोई भी फैन इस तरह के कपड़े या बैनर लेकर अंदर एंट्री नहीं करेगा जिसपर कुछ राजनीतिक या अलग तरह के संकेत होंगे.
बयान से पलटी थी पेंग
बता दें कि पेंग शुआई ने चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस खबर के बाहर आते ही पूरे टेनिस जगत में हड़कंप मच गया था. पेंग शुआई अचानक से लापता हो गईं थी. उनके बारे में कहीं कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि चीनी सरकार के इशारे पर उनको अगवा किया गया था. लेकिन बाद में पेंग ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया था. पेंग ने कहा था कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्होंने जो पोस्ट किया था, उसे गलत तरीके से लिया गया था. ऐसे में मैं फिर से यह साफ तौर पर कहना चाहती हूं कि मेरे साथ किसी ने यौन उत्पीड़ने नहीं किया है.
ADVERTISEMENT










