अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन, फैंस के कहने पर जड़ते थे छक्का

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुजरात के जामनगर में उन्होंने आखिरी सांस ली. सलीम पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र और बीमारी की चपेट में थे. सलीम दुर्रानी वैसे तो अफगानिस्तान के काबुल में पैदा हुए थे लेकिन उन्होंने भारत के लिए 13 साल क्रिकेट खेला था. दुर्रानी  पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था. साल 1960 में दुर्रानी को अर्जुन अवार्ड का खिताब दिया गया था. 

 

 

 

आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक

 

सलीम एक ऑलराउंडर थे और उन्होंने भारत को कई मैच जीताए थे. इसमें 1971 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ऐतिहासिक मैच भी शामिल है जिसमें दुर्रानी ने अहम भूमिका निभाई थी. दुर्रानी ने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स को आउट कर भारतीय टीम को न सिर्फ मैच में वापसी करवाई थी बल्कि जीत की राह भी तय की थी. टॉप का क्रिकेटर होने के बावजूद बीसीसीआई पर आरोप लगते रहे कि उन्होंने इतने शानदार पूर्व क्रिकेटर की अच्छे से देखभाल नहीं की. अंतिम समय में दुर्रानी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी.

 

फैंस के कहने पर मारते थे छक्का

 

दुर्रानी को गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने के लिए जाना जाता था. ये क्रिकेटर बेहद तेजी से बल्लेबाजी करता था और जमकर  रन बटोरता था. वहीं विकेट लेने के मामले में भी उनका जवाब नहीं था. बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए सभी क्रिकेटर्स, जिन्होंने 25 टेस्ट से ज्यादा खेले हैं, उन्हें महीने की 50 हजार रुपये पेंशन मिलती थी. दुर्रानी का करियर बड़ा नहीं रहा लेकिन उन्होंने अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दर्शकों के कहने में छक्का जमाने के लिए दुर्रानी काफी मशहूर थे.

 

करियर

 

दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले और इसमें 25.04 के औसत से 1202 रन बनाए. उन्होंने एक सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी लगाईं. उन्होंने 75 विकेट भी लिए और पारी में तीन बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया.

 

फिल्मों में कर चुके थे काम


बता दें कि दुर्रानी ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ भी काम किया था. 1973 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने चरित्र नाम की फिल्म की थी.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: उसने मुझे मारा इसलिए मैंने...क्यों केकेआर के बल्लेबाज से जा भिड़े अर्शदीप सिंह, लड़ाई की असली वजह आई सामने

SRH vs DC IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की मजबूती के सामने हैदराबाद को भूलनी होगी पुरानी लड़खड़ाहट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share