Virat Kohli : भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा - जबसे दो बार उनको हराया है तबसे...

ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि जबसे हमने दो बार उनको घर में हराया है. उसके बाद से राइवलरी अब रिस्पेक्ट में बदल चुकी है.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली

विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli, IND vs AUS : विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli, IND vs AUS : विराट ने कहा कि अब हमारे बीच राइवलरी नहीं

Virat Kohli, IND vs AUS : बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को अब घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि जबसे हमने दो बार उनको घर में हराया है. उसके बाद से राइवलरी अब रिस्पेक्ट में बदल चुकी है. 

अब राइवलरी नहीं रिस्पेक्ट की बात है 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर साल 2018-19 में पहली बार अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने वाले विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

शुरुआती सालों में हमारे बीच राइवलरी का इंटेंस काफी तगड़ा था. माहौल काफी तनाव भरा हुआ करता था. हालांकि जबसे हमने दो बार ऑस्ट्रेलिया के सामने उसके घर में टेस्ट सीरीज जीती है. तबसे ये राइवलरी अब रिस्पेक्ट में बदल गई है. टेस्ट टीम के तौरपर अब हमें हल्के में नहीं लिया जाता और जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब खेलते हैं तो काफी रिस्पेक्ट मिलती है. 


अश्विन ने क्या कहा ?

विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है. कोहली के नाम 13 टेस्ट मैचों में 1352 रन ऑस्ट्रेललिया में दर्ज हैं. जबकि साल 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली ने तीन टेस्ट शतक भी ठोके थे. कोहली के अलावा टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर कहा, 

अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जानते हैं कि इस टीम में क्षमता है. वो अब हमारी तरफ रिस्पेक्ट से देखते हैं और ड्रेसिंग रूम में सभी लोग ऐसा ही करते हैं. जहां मैं खेलता हूं, हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कितनी अच्छी है. 

22 नवंबर से होगा सीरीज का आगाज 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. जबकि  छह दिसंबर से शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान में खेला जाना है और ये पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा. जिसके लिए अभी से फैंस बेताब हैं. अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने उतरेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share