विराट कोहली के कोच ने खोला उनके बचपन का राज, बताया पहली बार में किन काबिलियत के दम पर किया प्रभावित?

विराट कोहली पूरी दुनिया में क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं. मौजूदा समय में उनके नाम से यह खेल जाना जाता है. लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए कोहली ने बचपन से ही कड़ी मेहनत की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली

Story Highlights:

राजकुमार शर्मा ने खोला कोहली के बचपन का राज

राजकुमार शर्मा ने बताया कैसी थी कोहली की ट्रेनिंग?

विराट कोहली पूरी दुनिया में क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं. मौजूदा समय में उनके नाम से यह खेल जाना जाता है. लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए कोहली ने बचपन से ही कड़ी मेहनत की है. गुरु पूर्णिमा के मौके पर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में उनके बचपन के कोच उन बातों का जिक्र करते नजर आ रहे हैं जिनके कारण कोहली ने उन्हें प्रभावित किया था.

 

कोहली ने कैसे किया प्रभावित?

 

विराट कोहली जब पहली बार अपने कोच राजकुमार शर्मा से मिलने पहुंचे तो वह अपने पिता और बड़े भाई के साथ थे. उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपनी लगन के दम पर कोच राजकुमार शर्मा को प्रभावित किया था. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उनके कोच ने बताया,

 

वह पहले दिन अपने पिता और बड़े भाई के साथ आए थे. वह हमारी एकेडमी का भी पहला दिन था. हमने वेस्ट दिल्ली एकेडमी बनाई थी. मुझे दिन भी याद है, वह 30 मई 1998 का दिन था. वह सब कुछ करना चाहते थे. वह बल्लेबाजी करना चाहते थे, वह गेंदबाजी करना चाहते थे और वह फील्डिंग भी पसंद करते थे. उस उम्र में भी उनके अंदर वह पावर थी, जो आमतौर पर उतनी एज के बच्चों में नहीं होती है.

 

राजकुमार शर्मा ने बताया कि आखिर कैसे कोहली एक बार नेट्स में चले जाते थे तो हटने का नाम ही नहीं लेते थे. उन्होंने कहा,

 

वह बाउंड्री लाइन से भी गेंद को बहुत तेज फेंकते थे. वह बाकियों से अलग थे, लेकिन वह बल्लेबाजी के बहुत शौकीन थे. जब भी वह नेट्स में जाते थे, लौटने का नाम नहीं लेते थे. मैं कहता था कि विराट ये तुम्हारा आखिरी राउंड है तो वह कहते थे कि नहीं सर दो और राउंड में बल्लेबाजी करूंगा.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2024: 8 चौके, 6 छक्‍के, फिन एलेन ने 30 गेंदों पर बवाल काट सैन फ्रांसिस्‍को को क्‍वालीफायर में पहुंचाया, इस टीम से होगा फाइनल के लिए मुकाबला

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share