टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने हाल ही में वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. ऐसे में अब उन्होंने युवा विराट को लेकर एक खास मैसेज दिया है. विराट ने कहा है कि वो आज भी अपने युवा रूप को यही कहना चाहेंगे कि वो जो हैं वहीं रहें और धैर्य रखें. कोहली अब उसी टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेंगे जिनके खिलाफ उन्होंने साल 2008 में डेब्यू किया था. विराट बांग्लादेश के खिलाफ अगली सीरीज खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में कोहली ने कुछ ऐसा खुलासा किया जो कोई नहीं जानता है. विराट ने कहा कि जब उन्होंने अपने शरीर पर पहली बार टैटू करवाया था तब उन्हें लगा कि उनका टेस्ट करियर अब खत्म हो जाएगा.
मेरे टैटू को लेकर मुझे काफी कुछ सुनना पड़ा था: विराट
विराट ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि मैं फिलहाल अपने युवा रूप को यही मैसेज देना चाहता हूं कि वो धैर्य रखे और जो है वही रहे. सच्चा बना रहे क्योंकि कई बार ये मुश्किल होता है. ये उस वक्त काफी मुश्किल हो जाता है जब आपके करीब रहने वाले लोग आपको बोलते हैं कि आप गलत कर रहे हो. जब मैंने पहली बार टैटू करवाया था तब मुझे लगा कि मेरा टेस्ट करियर खत्म हो गया है. क्योंकि किसी भी टेस्ट क्रिकेटर के शरीर पर उस दौरान टैटू नहीं था.
कोहली ने आगे कहा कि आप समझ सकते हो कि मैं किस तरह के वातावरण में था. लेकिन मैं कैसे भी इसे करना चाहता था. और यही कारण था कि मैं टूट चुका था. कई बार मैंने टैटू कराने से पहले सोचा था लेकिन फिर मैंने सोचा कि इससे खेल का क्या कनेक्शन है. लेकिन मुझे ऐसा महसूस करवाया गया कि मैं गलत कर रहा हूं. लेकिन मुझे लगा कि मैं जो कर रहा हूं वहीं करूंगा. आपको खुद पर भरोसा रखना होता है.
बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें
IPL फ्रेंचाइज टीम का नाम बदलकर मुंबई इंडियंस लंदन कर सकेगी, जानिए ऐसा क्यों होगा?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले नाथन लायन को विराट कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से लग रहा है डर, कहा- मैं इंग्लिश स्पिनर से मदद ले रहा हूं