विराट कोहली को कभी जिताया वर्ल्ड कप, IPL में नहीं मिला भाव तो अब जाएगा इंग्लैंड, 284 विकेट लेने वाला जानें कौन है ये धुरंधर?

Siddarth Kaul : आईपीएल 2024 सीजन में जगह नहीं मिलने से धाकड़ तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की टीम से किया करार, अब नॉर्थहैम्पटनशर की टीम से खेलेगा क्रिकेट.

Profile

Shubham Pandey

टीम इंडिया के लिए एक टी20 मैच के दौरान सिद्धार्थ कौल

टीम इंडिया के लिए एक टी20 मैच के दौरान सिद्धार्थ कौल

Highlights:

Siddarth Kaul : नॉर्थहैम्पटनशर क्रिकेट क्लब से जुड़े सिद्धार्थ कौल

Siddarth Kaul : विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीत चुके हैं सिद्धार्थ कौल

Siddarth Kaul : भारत में जहां आईपीएल 2024 सीजन का धमाल जारी है. वहीं इस बीच विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को जब आईपीएल 2024 सीजन के दौरान किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा तो अब उन्होंने इंग्लैंड की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं. पंजाब से आने वाले सिद्धार्थ कौल को इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब नॉर्थहैम्पटनशर ने अपनी टीम में शामिल किया है.

 

सिद्धार्थ कौल किस टीम से जुड़े ?

 

33 साल के हो चुके सिद्धार्थ कौल का नॉर्थहैम्पटनशर क्रिकेट क्लब के साथ काफी छोटा तीन फर्स्ट क्लास मैचों का करार हुआ है और वह काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटनशर के लिए तीन मैच ही खेल सकेंगे. हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी सीजन में सिद्धार्थ ने पंजाब के लिए 15 विकेट चटकाए थे. जिसके बाद अब वह इंग्लैंड की सरजमीं पर कहर बरपाते नजर आएंगे.

 

सिद्धार्थ कौल ने जताई ख़ुशी

 

सिद्धार्थ को नॉर्थहैम्पटनशर की टीम में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई पेसर क्रिस टर्मैन की जगह शामिल किया गया है. इस तरह नॉर्थहैम्पटनशर से जुड़ने पर सिद्धार्थ कौल ने कहा,

 

मैं यहां आकर नॉर्थहैम्पटनशर की टीम से खेलने के लिए बहुत खुश हूं और टीम को गेम जीतने और आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि मैं मैच में किसी भी स्थिति में अपने साथियों को जीत दिलाने में मदद करने के लिए अपनी सकारात्मक मानसिकता और अनुभव का इस्तेमाल करूंगा.

 

भारत के लिए भी खेल चुके हैं सिद्धार्थ कौल

 

सिद्धार्थ कौल की बात करें तो साल 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली वाली टीम इंडिया के लिए उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा कौल ने भारत के लिए साल 2018 में वनडे और टी20 में डेब्यू किया. लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. कौल टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. जबकि तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम चार विकेट हैं. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कौल के नाम 284 विकेट दर्ज हैं. इसके साथ ही आईपीएल में कौल साल 2023 सीजन में आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन 2024 सीजन के लिए उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. कौल के नाम आईपीएल में 55 मैचों में 58 विकेट दर्ज हैं. इंग्लैंड में कौल अब 10 मई को नॉर्थहैम्पटनशर की टीम से ग्लूस्टरशर के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

सूर्यकुमार यादव का क्या है 'सुपला शॉट', कैसे उन्होंने इसमें हासिल की महारथ? अब खुलासा करते हुए कहा - रबर की गेंद से मैंने…

संजू सैमसन के फैसले पर घिरे थर्ड अंपायर को पूर्व इंग्लिंश कप्तान और साथी ने लताड़ा, बोले- दोस्त हैं मेरे पर वो बहुत...
IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share