नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली का कार्यकाल हमेशा के लिए समाप्त हो गया जब उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पद छोड़ा. विराट के 7 साल बाद इस पद को छोड़ते ही ये खबर आग की तरह फैली जिसने फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को पूरी तरह चौंका दिया. ऐसे में विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक बार फिर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विराट की तारीफ की और कहा कि विराट कोहली का दौर अब खत्म हो गया है.
हर कप्तान का एक दौर होता है.
ADVERTISEMENT
राजकुमार ने विराट को लेकर कहा कि, हर कप्तान का एक युग होता है और कोहली युग अब समाप्त हो गया है. विराट कोहली का दौर बहुत बड़ा था. उन्होंने बहुत मेहनत की और भारतीय क्रिकेट टीम की पूरी लगन और प्रतिबद्धता के साथ सेवा की. नया कप्तान नए विचारों के साथ आएगा. सौभाग्य से, हमारे पास एक नया कप्तान और कोच है. उम्मीद है, वे एक ही पृष्ठ पर हों ताकि भारत एक नई रणनीति के साथ आगे आ सके.
बतौर कप्तान कोहली का रिकॉर्ड शानदार
विराट कोहली एक कप्तान के रूप में एक अलग छाप छोड़कर गए हैं. कोहली ने 68 टेस्ट मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है, इसमें उन्होंने 40 टेस्ट जीते हैं और 17 टेस्ट में उन्हें हार मिली है. लिस्ट में सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में धोनी दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं. कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद वो बल्लेबाजी में और निखरेंगे और जमकर रन बनाएंगे.
ADVERTISEMENT