ये बच्चा क्या कर रहा है? जब सैम कोंस्टस को देख हैरान रह गए थे स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क ने सुनाई पूरी कहानी

मिचेल स्टार्क ने कहा कि बीजीटी में सैम कोंस्टस की बल्लेबाजी देख स्टीव स्मिथ पूरी तरह हिल गए थे. वहीं ड्रेसिंग रूम को भी विश्वास नहीं हो रहा था.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak-Hindi

सैम कोंस्टस की तरफ घूरकर देखते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

मिचेल स्टार्क ने बड़ा खुलासा किया है

स्टार्क ने कहा कि कोंस्टस की बल्लेबाजी देख हिल गए थे स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने खुलासा किया है कि 2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सैम कोंस्टस की बेखौफ बल्लेबाजी से स्टीव स्मिथ चौंक गए थे. 19 साल के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के चौथे टेस्ट में नाथन मैकस्विनी की जगह ली थी. ऐसे में कोंस्टस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में तूफान मचा दिया था जब पहले दिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने कई तगड़े शॉट खेले थे. इस बीच स्टार्क ने मेलबर्न में युवा खिलाड़ी की पारी के बारे में बात की और कहा कि स्मिथ उनकी बल्लेबाजी करने के तरीके को समझ नहीं पाए थे.

कोंस्टस की बल्लेबाजी देख हिल गए थे स्मिथ

डेली मेल के अनुसार, कूपर और मैटी जॉन्स के साथ बैकस्टेज पॉडकास्ट चैट के दौरान स्टार्क ने कहा, "स्टीव स्मिथ को यह अजीब लगा और बाद में उन्होंने कहा 'मैं थक गया हूं, क्रिकेट मेरे पास से गुजर चुका है, मैं इसके लिए बहुत बूढ़ा हो गया हूं." मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टस ने शानदार प्रदर्शन किया. युवा बल्लेबाज ने 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 60 रन बनाए. इससे मेजबान टीम को पहली पारी में 474 रन बनाने में मदद मिली.

कोंस्टस की पारी के बारे में आगे बात करते हुए, मिचेल स्टार्क ने बताया कि कोंस्टस के प्रदर्शन से पूरा ड्रेसिंग रूम दंग रह गया था. "यह काफी कुछ था. क्योंकि जब कोंस्टस ने ऐसा करना शुरू किया तो हम सभी सोच रहे थे कि 'यहां क्या हो रहा है? 'यह बच्चा क्या कर रहा है'? मूल रूप से हर कोई तुरंत समझ गया, एक खिलाड़ी को छोड़कर और वो स्मिथ थे. 

ड्रेसिंग रूम में हर कोई रह गया था हैरान

स्टार्क ने आगे कहा कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में 1-1 की बराबरी पर थे. सैम कोंस्टस की शानदार बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को 184 रनों से हराकर एक प्रभावशाली जीत दिलाई. उन्होंने सिडनी टेस्ट में 45 रन और जोड़े, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली. कोंस्टस ने अपनी टीम के शीर्ष क्रम में थोड़ी ताजगी लाई, लेकिन यह श्रीलंका दौरे के दौरान प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त नहीं था. 19 साल के बल्लेबाज को गॉल में शुरुआती टेस्ट के लिए बाहर कर दिया गया था.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की श्रीलंका के साथ दो मैचों की सीरीज से बाहर होने के कारण स्टीव स्मिथ को कप्तान की भूमिका में प्रमोट किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा को उतारा. ऐसे में ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के पाले में रहा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 92 रनों की नाबाद साझेदारी की. स्मिथ और ख्वाजा ने शतक बनाया जिसके चलते पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा 330 रन बना लिए हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली ने चार साल में लगाए सिर्फ तीन टेस्‍ट शतक, फैब फोर में टॉप से सबसे नीचे स्‍थान पर फिसले

ICC T20I rankings: तिलक वर्मा बाबर आजम का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ कदम दूर, ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी पर भी खतरा

वरुण चक्रवर्ती को इंग्‍लैंड के खिलाफ फाइफर लेने के बाद मिला इनाम, ICC टी20 रैंकिंग में लगाई 25 स्‍थान की छलांग, अब इस मुकाम पर पहुंचे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share