वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जून 2025 में होने वाले फाइनल के साथ वर्तमान फॉर्मेट की विदाई हो सकती है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इसके बाद टेस्ट खेलने वाली टीमों को दो हिस्सों में बांट सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट की सीरीज के साथ डब्ल्यूटीसी का नया अंदाज देखने को मिल सकता है. इस संबंध में आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और आईसीसी की स्ट्रेटेजिक ग्रोथ कमिटी के मुखिया रिचर्ड थॉम्पसन की मुलाकात हुई है. दोनों नए प्लान को लागू करने पर आगे बढ़ेंगे.
ADVERTISEMENT
थॉम्पसन ने कहा कि मामले में जल्दी काम करने की जरूरत है. उन्होंने ब्रिटिश अखबार Telegraph Sport से बात करते हुए कहा, 'यह बात पूरी तरह से समझ आ चुकी है कि वर्तमान व्यवस्था जिस तरह से काम करनी चाहिए वैसे नहीं कर रही और हमें निष्पक्ष और बेहतर प्रतिस्पर्धा की जरूरत है लेकिन इस समय कोई भी सिफारिश नहीं की गई है. हमारे पास काम करने के लिए पांच महीने का समय है तो ठहरकर सोचना होगा कि आगे कैसी व्यवस्था रखनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को पारदर्शी और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत है. इसमें बदलाव होगा ताकि जो सबसे अच्छी टीमें हैं वे फाइनल में जाएं और बाकी देशों को टेस्ट क्रिकेट खेलने के प्रोत्साहित करे. हम टेस्ट क्रिकेट को बचाएंगे, बढ़ाएंगे और तय करेंगे कि इसकी अखंडताा बनी रहे जिससे यह फॉर्मेट खेल के डीएनए के लिए जरूरी है.'
WTC के वर्तमान मॉडल की क्यों हो रही आलोचना
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान मॉडल की कई वजहों से आलोचना हो रही है. दो साल के चक्र में सभी टीमें एक दूसरे से नहीं खेलती है और दो टेस्ट की सीरीज ज्यादा हो रही हैं. भारत और पाकिस्तान राजनीतिक वजहों के चलते नहीं खेलते हैं. वर्तमान साइकल में फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की इस वजह से आलोचना हो रही है कि वह उसने ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं किया और अब दोनों फाइनल में भिड़ेंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सिस्टम में बदलाव के साथ ही चार दिन के टेस्ट की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इससे कि बोर्ड तीन टेस्ट की सीरीज करा सकें. 2019 के बाद इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिना किसी टीम ने आपस में तीन टेस्ट की सीरीज नहीं खेली है. हालांकि टियर वन देशों के बीच चार दिन के टेस्ट की योजना नहीं है.
- Champions Trophy: 'भारत-ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना मुश्किल', दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान ने दुनियाभर की टीमों को दी चेतावनी
- 'यह वही गेंद है...', विराट कोहली ने आउट होने के बाद हिमांशु सांगवान को सराहा, गेंद पर दिए ऑटोग्राफ, कहा- अच्छे बॉलर हो तुम
ADVERTISEMENT