भारत में आईपीएल 2025 सीजन से पहले महिला क्रिकेटर्स के बीच होने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के तीसरे सीजन के लिए स्टेज सेट हो चुका है. डब्ल्यूपीएल 2025 सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी व गुजरात जायन्ट्स के बीच खेला जाएगा. पांच टीमों के बीच खेले जाने वाले डब्ल्यूपीएल 2025 सीजन में कुल 20 मुकाबले खेले जाने हैं और इसका फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
WPL 2025 में पहली बार होगा ऐसा
डब्ल्यूपीएल 2025 सीजन पहली बार मल्टिपल वेन्यू में खेला जाएगा. पिछला सीजन बेंगलुरु और दिल्ली में ही खेला गया था.जबकि इस बार वड़ोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन भी ये टूर्नामेंट राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा और उसके बाद नॉकआउट मुकाबले होंगे. पांचों टीम एक दूसरे के सामने दो मुकाबले खेलेंगी. जिसमें टॉप तीन टीमें नॉक आउट मैच में जगह बनाएंगी. टेबल टॉपर सीधे फाइनल में जगह बनाती है और बाकी दो टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 14 फरवरी से शुरू होने वाला डब्ल्यूपीएल 2025 सीजन का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा और फ्री में किस एप इस इसके मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन का आगाज कब होगा ?
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन का आगाज 14 फरवरी को होगा.
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन का पहला मुकाबला कितने बजे शुरू होगा ?
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन का पहला मुकाबला शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा.
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा ?
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन का पहला मुकाबला वड़ोदरा के मैदान में खेला जाएगा.
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन के मैचों का लाइव टेलीकास्ट किस TV चैनल पर होगा ?
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन के मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा.
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन के मैचों की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी?
डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) सीजन के मैचों की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT