इटली की टीम ने साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेयन मैडसन को भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. इटली की टीम पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगी. इटली ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जेजे स्म्ट्स की भी एंट्री हुई है.
ADVERTISEMENT
टूटा 232 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 रन बचाकर जीत गई टीम
भाइयों की दो जोड़ी भी शामिल
15 सदस्यीय टीम में भाइयों की दो जोड़ी को भी एंट्री मिली है. इसमें हैरी मेनेंटी और बेंजामेन मेनेंटी को मौका मिला है. इसके अलावा एंथनी मोस्का और जस्टिन मोस्का भी जगह दी गई है.
जो बर्न्स हुए बाहर
इटली की टीम की कमान इससे पहले जो बर्न्स के हाथों में थी. उन्होंने क्वालीफिकेशन में टीम की कप्तानी की थी लेकिन पिछले साल की उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद इटली ने पिछले साल के जुलाई महीने में यूरोप रीजनल क्वालीफायर में नीदरलैंड्स के बाद दूसरा पायदान हासिल किया था.
ग्रुप सी में इटली की टीम
इटली के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच जॉन डेविसन और असिस्टेंट कोच केविन ओ ब्रायन के साथ डफी ब्राउन भी शामिल हैं. इटली की टीम साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के साथ ग्रुप सी में है. इटली के साथ इंग्लैंड, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें भी हैं. टीम को अपना पहला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ 9 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम 12 फरवरी को नेपाल के साथ और फिर कोलकाता में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के साथ 16 और 19 फरवरी को खेलेगी.
साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को होनी है और 8 मार्च को खत्म होगी. टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल हैं जिन्हें 4 ग्रुप्स में 5-5 टीमों में बांटा गया है. इसके बाद हर ग्रुप से दो टीमें आगे जाएंगी. फिर दो ग्रुप्स 4-4 टीमों के बनेंगे और इसके बाद हर ग्रुप में से दो- दो टीमें अगले स्टेज में जाएंगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इटली की टीम:
जैन अली, मार्कस कैंपोपियानो (विकेटकीपर), अली हसन, क्रिशन कलुगामागे, वेन मैडसेन (कप्तान), हैरी मैनेंटी, जियान पिएरो मीडे, एंथोनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मैनेंटी, जसप्रीत सिंह, जे जे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट, थॉमस ड्रेका
UP ने तीन दिन में दूसरी बार MI को हराया, हरमनप्रीत की टीम को 22 रन से धूल चटाई
ADVERTISEMENT










