गुजरात टाइटंस का युवा सितारा बना रन मशीन, लगातार चौथे मैच में ठोकी फिफ्टी, शाहरुख खान की टीम को दिलाई जीत

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 19 जून को फिर से अर्धशतक ठोका और तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में लायका कोवई किंग्स को चेपॉक सुपर गिल्लीज पर जीत दिलाई. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 19 जून को फिर से अर्धशतक ठोका और तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में लायका कोवई किंग्स को चेपॉक सुपर गिल्लीज पर जीत दिलाई. उन्होंने 43 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली जिससे किंग्स ने गिल्लीज से मिले 127 रन के लक्ष्य को 17वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. सुदर्शन की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा. नारायण जगदीशन की कप्तानी वाली गिल्लीज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 126 रन बनाए थे. उसकी तरफ से सातवें नंबर पर उतरे हरीश कुमार ने 20 गेंद में 32 रन की सर्वोच्च पारी खेली.

 

सुदर्शन ने टीएनपीएल 2023 में लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया. इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में 86, 90 रन की पारियां खेली थी जो क्रमश: तिरुप्पुर तमिरंस और नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ आई थीं. उन्होंने आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रन की पारी खेली थी.

 

 

नाकाम रही चेपॉक की बैटिंग


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गिल्लीज की टीम के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. प्रदोष रंजन पॉल (6) और जगदीशन (4) जैसे बड़े बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. बाबा अपराजित (12) और संजय यादव (2) भी सस्ते में लौट गए. इससे टीम का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 61 रन था. निचले क्रम में हरीश के अलावा उथिरासामी शशिदेव (23) और रामलिंगम रोहित (13) की पारियों के चलते चेपॉक की टीम 100 के पार जा सकी. किंग्स की ओर से वल्लिप्पन युधिश्वन सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए.

 

इसके जवाब में शाहरुख खान की कप्तानी वाली टीम ने ओपनर बी सचिन (14) को छठे ओवर में खो दिया मगर उसे लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. सुरेश कुमार ने 34 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 47 रन की पारी खेली. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सुदर्शन के साथ 65 रन की साझेदारी की और किंग्स को जीत के करीब पहुंचा दिया. इसके बाद तो महज औपचारिकता बची थी. सुदर्शन ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

 

ये भी पढ़ें

भारत जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचा, जानिए कैसे केवल एक मैच से मिल गई खिताबी मुकाबले में एंट्री
3.4 ओवर, 9 रन और 4 विकेट, बाएं हाथ के स्पिनर ने दिखाई जादूगरी, विरोधी टीम को 59 रन पर समेट लूटी महफिल
18 साल के खिलाड़ी ने ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को धोया, 13 छक्कों से ठोका विस्फोटक शतक, फिर आखिरी ओवर में 6 रन बचाकर दिलाई जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share