विकेट कीपर के हाथों कैच आउट हुआ बल्लेबाज, DRS लेकर बचा तो अश्विन ने थर्ड अंपायर के खिलाफ ले लिया रिव्यू, Video में देखिए क्या हुआ

तमिल नाडु प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज हैरानीजनक घटनाएं देखने को मिल रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

तमिल नाडु प्रीमियर लीग 2023 (Tamil Nadu Premier League) में हर रोज हैरानीजनक घटनाएं देखने को मिल रही है. 14 जून को टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में डिंडिगुल ड्रेगन्स और त्रिचि की टक्कर हुई. इसमें डिंडिगुल के कप्तान आर अश्विन (R Ashwin) ने थर्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ ही रिव्यू ले लिया. हालांकि थर्ड अंपायर का फैसला ही सही रहा. लेकिन एक गेंद पर दो बार रिव्यू लेने की घटना काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस मुकाबले में अश्विन की टीम ने छह विकेट की बड़ी जीत हासिल की. डिंडिगुल को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने चार विकेट गंवाकर 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

 

एक गेंद पर दो रिव्यू लेने की घटना त्रिचि की बैटिंग के 13वें ओवर में हुई. आखिरी गेंद पर अश्विन की गेंद पर बल्लेबाज आर राजकुमार ने बल्ला चलाया मगर गेंद कीपर बाबा इंद्रजीत के हाथों में चली गई. विकेट के पीछे कैच की जोरदार अपील हुई. इस पर अंपायर ने अंगुली उठा दी. मगर बल्लेबाज ने डीआरएस ले लिया. रिप्ले में सामने आया कि गेंद और बल्ले के बीच दूरी थी, अल्ट्रा एज में सामने आया कि जब बल्ला जमीन से लगा था जिसकी वजह से स्पाइक्स दिखी थीं. ऐसे में तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर से फैसला बदलकर बल्लेबाज को नॉट आउट करार देने को कहा.

 

दोबारा रिव्यू लेने पर क्या हुआ

 

जैसे ही ऐसा हुआ तो अश्विन ने फौरन रिव्यू ले लिया. यह साफ नहीं हो पाया कि उन्होंने किस बात का रिव्यू किया था मगर थर्ड अंपायर ने फिर से बल्ले का किनारा लगने की जांच की. उन्होंने दोबारा रिप्ले देखने के बाद भी पुराना फैसला जारी रखा और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. अश्विन फिर चले गए लेकिन उनके चेहरे पर निराशा के भाव दिख रहे थे. संभवतया ऐसा पहली बार हुआ जब डीआरएस में कोई फैसला बदला गया और इसके खिलाफ फिर से रिव्यू हुआ. राजकुमार बाद में 22 गेंद में एक चौके व चार छक्कों से 39 रन बनाकर आठवें विकेट के रूप में 18वें ओवर में आउट हुए.

 

 

मैच में क्या हुआ


त्रिचि ने पहले बैटिंग की. मगर केवल तीन बल्लेबाज कप्तान गंगा श्रीधर राजू (48), एम शजहन (13) और राजकुमार (39) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. डिंडिगुल की तरफ से वरुण चक्रवर्ती सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट लिए. अश्विन ने एक मेडन के साथ 26 रन देकर दो शिकार किए. इसके जवाब में डिंडिगुल ने ओपनर शिवम सिंह (46), बाबा इंद्रजीत (22) और सुबोथ भाटी (19) की पारियों के बूते 31 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.

 

इससे पहले टीएनपीएल 2023 में 13 जून को एक गेंद में 18 रन की घटना हुई थी. ऐसा लगातार तीन नो बॉल फेंकने और इन पर छक्के खाने के चलते हुआ. 

 

ये भी पढ़ें

विकेट कीपर के हाथों कैच आउट हुआ बल्लेबाज, DRS लेकर बचा तो अश्विन ने थर्ड अंपायर के खिलाफ ले लिया रिव्यू, Video में देखिए क्या हुआ

इंग्लैंड में अर्शदीप की टीम के खिलाफ बरसे रिकॉर्ड, 98 साल में पहली बार 501 रन का लक्ष्य चेज़, 100 साल का सबसे धीमा शतक बना

BCCI ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर के लिए मंगाए टेंडर, इतनी रकम में मिलेंगे कागजात, इन 7 कैटेगरी के ब्रैंड पर लगाई रोक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share