11 बॉल का आखिरी ओवर जिसमें एक गेंद पर बने 18 रन, मुंबई इंडियंस से निकले बल्लेबाज ने उड़ाई मौज

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 Tamil Nadu Premier League) के दूसरे मुकाबले में अभिषेक तंवर ने 11 गेंद का आखिरी ओवर फेंका.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 Tamil Nadu Premier League) के दूसरे मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलीज और सेलम स्पार्ट्न्स का मुकाबला हुआ. इस मैच में सेलम के बॉलर अभिषेक तंवर ने 11 गेंद का आखिरी ओवर फेंका. इसमें कुल 26 रन गए जिसमें से 18 रन तो एक गेंद पर बने. ये रन चेपॉक टीम के संजय यादव (Sanjay Yadav) ने जुटाए. उन्होंने 12 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 31 रन बनाए. इससे उनकी टीम ने पांच विकेट पर 217 रन का बड़ा स्कोर बनाया. एक गेंद में 18 रन जाने का करिश्मा लगातार तीन नो बॉल और एक वाइड के चलते हुआ. यह मैच चेपॉक ने 52 रन के अंतर से जीता. उसके 217 रन के जवाब में सेलम की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी.

 

आखिरी ओवर में क्या हुआ

19 ओवर के बाद चेपॉक का स्कोर पांच विकेट पर 191 रन था. अभिषेक तंवर को बॉलिंग का जिम्मा मिला. पहली चार गेंद में उन्होंने केवल छह रन दिए जिसमें एक चौका शामिल रहा. इसके बाद उनका सिस्टम बिगड़ गया. पांचवीं गेंद उनकी नोबॉल रही मगर फ्री हिट पर उन्होंने केवल एक रन दिया. अब उन्हें केवल आखिरी गेंद फेंकनी थी. स्ट्राइक पर थे संजय यादव. मगर अभिषेक की गेंद फिर से नो बॉल हो गई. इस बार फ्री हिट पर संजय ने छक्का उड़ा दिया मगर यह गेंद नो बॉल भी रही. मतलब फिर से फ्री हिट. इस बार संजय ने दो रन दौड़ लिए. अभिषेक फिर से चूक गए नो बॉल फेंक बैठे. इस तरह नो बॉल की हैट्रिक हो गई. अगली गेंद वाइड चली गई. आखिरकार उन्होंने सही गेंद डाली और इस पर छक्का खा बैठे.

 

 

इस तरह आखिरी गेंद पर अभिषेक ने 18 रन लुटा दिए. इनमें से चार रन नो बॉल और वाइड से आए तो 14 बल्ले से बने. अभिषेक के पहले तीन ओवर में केवल 18 रन गए थे और एक विकेट मिला था. इससे उलट आखिरी ओवर में पूरी मेहनत पर पानी फिर गया. उन्होंने आखिरी ओवर में कुल चार नो बॉल डाली और एक वाइड फेंकी. चार ओवर के बाद उनके आंकड़े 44 रन और एक विकेट के थे.

 

कौन हैं संजय यादव


संजय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस टीमों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने मुंबई की ओर से आईपीएल 2022 में एक मैच भी खेला था. हालांकि इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. आईपीएल के अपने इकलौते मैच में वे कोई रन नहीं बना सके थे. उनकी पहचान उपयोगी बल्लेबाज की होती है. वे निचले क्रम में तेजी से रन जोड़ने का जिम्मा संभालते हैं.

 

ये भी पढ़ें

एशिया का बॉस बनाने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की 17 जून को होगी टक्कर, जानिए कहां टकराएंगी दोनों टीमें
T20 लीग्स पर चलेगा ICC का चाबुक, इन दो नियमों से रोकी जाएगी फ्रेंचाइजियों की मनमानी! IPL पर क्या असर होगा?
Indian Test Team: रोहित शर्मा कब तक रहेंगे टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, इस सीरीज के बाद होगा बड़ा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share