अंतिम गेंद पर 'छक्के' से कोहली को जिताया, धोनी का भी रहा चेला, अब 57 गेंदों में 106 रन की पारी से लूटा मेला

भारत में आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन की समाप्ति के बाद इन दिनों तमिलनाडु टी20 प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) का रोमांच जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत में आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन की समाप्ति के बाद इन दिनों तमिलनाडु टी20 प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) का रोमांच जारी है. जिसमें दक्षिण भारत के एक से बढ़कर रक धुरंधर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से धमाल मचाते नजर आते हैं. इसी कड़ी में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे केबी अरुण कार्तिक (Arun Karthik) ने मदुरई पैंथर्स की तरफ से शानदार शतकीय पारी खेली मगर फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस तरह कभी धोनी से सीखने के बाद कोहली (Virat Kohli) की टीम को जिताने वाले अरुण ने अब 57 गेंदों में 106 रनों की पारी से अपना दमखम दिखा डाला है.

 

मदुरई पैंथर्स ने बनाया 209 रन का विशाल स्कोर 
गौरतलब है कि टीएनपीएल (TNPL) में नेल्लई रॉयल किंग्स (Nellai Royal Kings) और मदुरई पैंथर्स (Madurai Panthers) के बीच डिंडीगुल में मैच खेला गया. जिसमें नेल्लई रॉयल किंग्स की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी हुई. उसकी तरफ से ओपनर श्री निरंजन ने 27 गेंद में ही तीन चौकों और पांच छक्कों से 47 रन बनाए. जबकि बाद में संजय यादव और कप्तान बाबा इंद्रजीत के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई. इससे नेल्लई ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. संजय ने 42 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के से 70 रन जबकि बाबा इंद्रजीत 18 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

कार्तिक ने जड़ा शतक 
इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे नेल्लाई की तरफ से सलामी बल्लेबाज केबी अरुण कार्तिक ने एक छोर संभलकर शानदार शॉट्स लगाना जारी रखा. हालांकि दूसरे छोर से उन्हें बाकी किसी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला और नेल्लाई के विकेट लगातार गिरते रहे. इसी बीच कार्तिक ने जिम्मा संभाला और मैच जिताने की पूरी कोशिश करते हुए 57 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के से 106 रनों की शानदार पारी खेली. मगर उनकी टीम को जीत नसीब नहीं हुई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन ही बना सकी और 26 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

साल 2010 में थे CSK का हिस्सा 
वहीं नेल्लई की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले अरुण कार्तिक की बात करें तो वह आईपीएल साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के बाद 2011 में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा बने और इसी साल टी20 चैंपियंस लीग में उन्हने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को सेमीफाइनल पहुंचाया था. हालांकि साल 2013 के बाद आईपीएल में अरुण कार्तिक को किसी ने नहीं खरीदा. इस तरह साल 2010 में धोनी से सीखने के बाद कोहली को जिताने वाले बल्लेबाज ने एक बार फिर बल्ले से अपनी चमक बिखेरी है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share