टी20 मैच में कहर बनकर टूटा हार्दिक पांड्या का साथी, 4 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर ले डाले 4 विकेट

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन का 25वां मुकाबला चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) और आईड्रीम्स त्रिपुर थमिजांस (ITT) के बीच में सालेम क्रिकेट फाउंडेशन में खेला गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन का 25वां मुकाबला चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) और आईड्रीम्स त्रिपुर थमिजांस (ITT) के बीच में सालेम क्रिकेट फाउंडेशन में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एकतरफा रहा और अंत में गिल्लीज ने 60 रन इसे जीत लिया. लेकिन गिल्लीज की तरफ से जिस एक ऑलराउंडर ने अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच पलट दिया वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2022 सीजन की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर थे. यानी की हार्दिक पंड्या के साथी ने टीएनपीएल में अपनी गेंदबाजी का ऐसा रंग दिखाया जो बार बार देखने को नहीं मिलता.

 

4 ओवर, 4 विकेट और 2 रन
चेपॉक गिल्लीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. इसमें सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान उथीरसैमी शशिदेव का रहा. वो अंत तक नाबाद रहे. इसके अलावा राधाकृष्णन ने भी 24 रन बनाए और आर साई किशोर ने 19. लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया. वहीं त्रिपुर थमिंजास की तरफ से अश्विन क्रिस्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.

 

लेकिन असली कमाल गिल्लीज की गेंदबाजी में देखने को मिला. थमिंजास ने ठीक ठाक शुरुआत की और बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाए लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों का पतन होना शुरू हो गया. इसमें सबसे बड़ा हाथ आर साई किशोर का ही था. किशोर ने आर राजकुमार, फ्रांसिस रॉकिंस, अश्विन क्रिस्ट, और एस अरविंद को पवेलिनय भेजा. इस तरह इस गेंदबाज ने कुल 4 ओवरों में 3 ओवर मेडन फेंके जबकि 4 विकेट लेकर सिर्फ 2 रन दिए.

 

चेन्नई ने छोड़ा था साथ

किशोर की इस प्रदर्शन का ये नतीजा रहा कि, त्रिपुर थमिंजास की पूरी टीम यहां 73 रन पर ऑलआउट हो गई. बता दें कि आईपीएल में किशोर को चेन्नई ने 2020 में अपने साथ जोड़ा था लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं दिया. हालांकि 2022 में गुजरात ने इस खिलाड़ी को अपना बनाया और डेब्यू का मौका दिया. साई किशोर ने अब तक आईपीएल में कुल 5 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share