टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने 2 साल बाद क्रिकेट में की वापसी, पहले ही मैच में हुआ बुरा हाल

भारतीय टीम से बाहर किये गये टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय ने शुक्रवार को करीब दो साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम से बाहर किये गये टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय ने शुक्रवार को करीब दो साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. वह चेन्नई से करीब 700 किमी दूर स्थित तिरुनेलवेली में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में रुबी त्रिचि वारियर्स के लिये खेलने उतरे. हालांकि वह 13 गेंद में आठ रन ही बना सके और रन आउट हुए. अपनी पारी के दौरान वह बिलकुल भी रंग में नहीं दिखे. फिर एक तेज रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए. हालांकि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की. त्रिचि ने डिंडिगुल ड्रेगन्स को आठ विकेट से हराया.


अंतिम बार सितंबर 2020 में दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले 61 टेस्ट के अनुभवी विजय घरेलू क्रिकेट में भी तमिलनाडु के लिये नहीं खेले थे और न ही वह पिछले साल टीएनपीएल में खेले थे. वह स्थानीय टीएनसीए लीग में भी नहीं खेले थे. वह अंतिम बार तमिलनाडु के लिये दिसंबर 2019 में रणजी ट्राफी में खेले थे. उनका भारत के लिये अंतिम टेस्ट 2018 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में था.


वापसी पर क्या बोले विजय

टीएनपीएल से पहले विजय ने कहा था, ‘मैं जितना संभव हो सके, उतने लंबे समय तक खेलना चाहता हूं. मैंने व्यक्तिगत ब्रेक लिया था. मैं अपने परिवार की देखभाल करना चाहता था. मैं अभी अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और मैं पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं.’ वह त्रिचि वॉरियर्स टीम में अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर राहिल शाह की कप्तानी में खेल रहे हैं. 


31 जुलाई तक चलेगा टीएनपीएल

तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत 23 जून से हुई थी. पहले ही दिन विवाद देखने को मिला था जब चेपॉक सुपर गिल्लीज के एन जगदीसन ने नॉन स्ट्राइक एंड पर गेंदबाज की ओर से रन आउट किए जाने पर अश्लील इशारा किया. बाद में उन्होंने माफी मांगी और 100 फीसदी मैच फीस कटानी पड़ी. यह टूर्नामेंट 31 जुलाई तक खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share