इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन भले ही खत्म हो चुका है लेकिन अब टी20 क्रिकेट का रोमांच लेकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी हाजिर है. लीग का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया और इसमें रोमांच का आलम ये रहा कि नतीजा सुपरओवर के जरिये निकल सका. नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए और चेपक सुपर गिलीज भी इतने ही रन बना सका. हालांकि सुपरओवर में बाजी किंग्स के हाथ ही लगी. उसकी जीत में संजय यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 87 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी लिए. साथ ही इसके अलावा सुपरओवर में 7 अहम रन भी बनाए.
ADVERTISEMENT
पांचवें नंबर पर संजय यादव का धमाका
दरअसल, इस मैच में नेल्लई ने 4 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनर लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश ने 50 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. हालांकि इसके बाद प्रदोष रंजन पॉल 7, बाबा अपराजित 2 और बाबा इंद्रजीत 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे संजय यादव ने टीम के लिए जबरदस्त काउंटरअटैक किया. उन्होंने 47 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 87 रन बनाए. उनके साथ अजितेश 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.
कप्तान कौशिक गांधी डटे रहे
जवाब में चेपक टीम ने भी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 ही रन बनाए. टीम के लिए कप्तान कौशिक गांधी ने 42 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्कों से 64 रन बनाए. उनके अलावा सोनू यादव ने 23 गेंदों पर 34, हरीश कुमार ने 12 गेंदों पर 26 और नारायण जगदीशन ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भी संजय यादव का जलवा देखने को मिला. संजय ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद मुकाबला सुपरओवर में पहुंच गया.
ऐसा रहा सुपरओवर का रोमांच
सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी चेपक की टीम ने की और एक विकेट पर 9 रन बनाए. पहली गेंद पर लेग बाई का रन मिला तो दूसरी गेंद पर हरीश कुमार बोल्ड हो गए. तीसरी गेंद पर अतिशयराज डेविडसन ने सिंगल लिया और चौथी गेंद पर सोनू यादव कोई रन नहीं बना सके. पांचवीं गेंद पर एक रन आया और फिर आखिरी गेंद पर अतिशयराज ने छक्का जड़ दिया. जवाब में पहली गेंद वाइड रही और फिर संजय यादव ने पहली गेंद पर दो रन ले लिए. दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा और फिर अगली गेंद पर सिंगल ले लिया. यानी तीन गेंदों पर 8 रन बन गए. अगली गेंद फिर वाइड रही और फिर चौथी गेंद पर इंद्रजीत आउट हो गए. पांचवीं गेंद पर अजितेश ने विजयी सिंगल ले लिया.
ADVERTISEMENT










